CCC कम्प्युटर कोर्स क्या है ? What Is CCC Course ?

 CCC कम्प्युटर कोर्स क्या है, और कैसे करे ? 

CCC कम्प्युटर कोर्स क्या है, (What Is CCC Course ?)

CCC का full Form Course on Computer Concept होता है । 
हिन्दी मे CCC का फूल फॉर्म कम्प्युटर अवधारनाओ पर पाठ्यक्रम होता है । CCC Course को बनाने के पीछे उद्देस्य आप आदमी तक Basic Information Technology तथा कम्प्युटर के बारे मे जानकारी पहुचता है । 
ताकि वे दैनिक जीवन मे काम मे Digital Literacy की ओर बढ़ सके । 
NIELIT ( National Institute of Electronics & Information Technology ) द्वारा चलाये गए Digital Literacy Curriculum के अंतर्गत ACC, BCC, ECC, CCC + और CCC जैसे Course आते है । 
NIELIT का पुराना नाम DOEACC ( Department of Electronic And Accreditation of Computer Courses) था । जिसको बाद मे बदलकर NIELIT किया गया । वर्तमान मे निकालने वाली सरकारी नौकरिया जैसे , क्लर्क , पटवारी , स्टेनोग्राफर , आदि मे जहा Documentation की जरूरत होती है , उसमे CCC Course का भी पास करना होना जरूरी हो गया है । अर्थात , किसी भी सरकारी या निजी नौकरी के लिए कम्प्युटर का बुनियादी ज्ञान आवश्यक है । 
ऑनलाइन शॉपिंग  (फ़ेस्टिवल सेल ) करने के लिए CLick Here 

computer

Technical Video, our bhi Mobile Se Releted Video Janne ke liye - CLICK HERE

CCC कोर्स कैसे करे ?

यह पाठ्यक्रम सभी के लिए है , कोई भी इसे करने के लिए आवेदन कर सकता है । यह कोर्स प्रमाणित संस्थानो NIELIT द्वारा ऑपरेट किया जाता है । इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जारी है । जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है , उन्हे Online Examination Form की Hard Copy स्वयं ही जमा करना अनिवार्यहोता है । 

CCC कोर्स के लिए योग्यता  ?

इस कोर्स के लिए किसी भी तरह की शेक्षणिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नही है । इस परीक्षा को देने के लिए कोई Minimum Age भी नही रखी गई है । यह परीक्षा महीने Organized की जाती है । यह परीक्षा हर महीने के पहले Saturday को आयोजित की जाती है और NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized Centers द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है । 

CCC कोर्स Syllabus 

  • Introducation To Computer
  • Introducation To GUI Operating System
  • Spreadsheets
  • Computer Communication And Internet
  • WWW And Web Browser
  • Elements Of Word Processing
  • Creation Of Small Presentation
  • Communication And Cooperation

CCC कोर्स करने के फायदे 

  • CCC Course का मुख्य उद्देश्य कम्प्युटर साक्षर बनाना है , तो इसका सबसे बड़ा फाइदा तो यही है की आप कम्प्युटर चलाना सीख जाएंगे । इस कोर्स के निम्न फाड़े हो सकते है । 
  • क्योकि इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Fundamentals, Internet, MS Office , Database आदि को इस्तेमाल करने लायक हो जाते है । 
  • जैसा हमने उपर बताया की यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स है , इसलिए सरकारी नौकरी और पदोन्नति मे कम्प्युटर शिक्षा को योग्यता के लिए इस कोर्स को प्रस्तुत कर सकते है । 
  • Students अपने ग्रहकार्य  ( Homework ) के लिए नई नई जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का ऊपयोग कर सकते है , और अपने project की तैयारी कर सकते है , 
  • Housewives यानि ग्रहणिया घर की साज सज्जा , खाना पकाना, नए पकवान की जानकारी , स्वास्थ्य की जानकारी आदि के लिए इंटरनेट का ऊपयोग कर सकती है , और मनोरंजन के लिए अपने TV Serials , Movies , Comedy आदि ऑनलाइन देख सकती है । 
  • Online Shopping , Banking Transactions , Email आदि सेवाओ का भी इस्तेमाल करना आप इस कोर्स को करने के बाद सीख जाते है । 
आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप नीचे Comment बॉक्स मे जरूर बताए । 


Read More - 

Post a Comment

0 Comments