शेयर मार्केट मे निवेश ( Invest ) कैसे करे ? How to Invest in Share Market, DESHMUKH GURU.COM

 शेयर मार्केट मे निवेश ( Invest ) कैसे करे ? How to Invest in Share Market। 

( A Complete Beginners Guide )
Share market Today,
                                           "शेयर मार्केट इतना गहरा कुआ है न यहा पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है "

आइए जानते है हम आज की शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट कैसे करे - 

शेयर मार्केट



स्टॉक मार्केट मे निवेश ( Invest ) कैसे करे ? 

  1. डिमेट अकाउंट खोले 
  2. छोटी पूंजी के साथ शुरुआत करे 
  3. बेहतर इन्वेस्टर बनिए 
  4. अच्छे शेयर सिलैक्ट करे 
  5. रिस्क मैनेजमेंट 
  6. एंट्री टाइमिंग 
  7. पोर्टफोलियो बनाए 
आपको टेक्निकल या मोबाइल से रिलेटेड विडियो देखना हो तो Click Here 

  1. डिमेट अकाउंट खोले 
Stock मार्केट मे  किसी भी शेयर को खरीदने एवं बेचने के लिए ट्रेंडिंग अकाउंट की जरूरत होती है और इन शेयर को स्टोर करने के लिए डिमेट अकाउंट की जरूरत होती है । 
डिमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको मुख्यतौर पे आपको 3 चीजों की जरूरत होती है । 
1. Pan Card 
2. Bank Account 
3. Aadhar card ( Mobile Number Linked )

यहा मे आपको पेरसोनाली Recommend करता हु की Upstox मे अपना डिमेट अकाउंट खोले । 
पर Upstox ही क्यू 
  1. इसके कई कारण है 
  2. इसके चार्जेस बहुत कम है । 
  3. यहा भारत की बेस्ट brocking फार्म है 
  4. फ्री अकाउंट ओपनिंग 
  5. इसका कस्टमर और टेक्नालजी सपोर्ट बहुत ही स्टोङ्ग है 
  6. साथ ही इंका Refer And Earn वाला प्रोग्राम भी है जिसमे आप Per Refer Earn पे 1200 रु कमा सकते है । 

2. छोटी पूंजी से  शुरुआत करे 

अब बात आती है पूंजी कितनी चाइए ?
इसके लिए मे आपको बता दु की आप 1000 रु से स्टॉक मार्केट मे इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है । 

3. बेहतर इन्वैस्टर बनिए 

आपको बात समझनी होंगी की इन्वेस्टिंग का मतलब वेल्थ Create करने से है इसलिए जब भी इनवेस्टमेंट करे तो लॉन्ग टर्म के लिए करे 

4. अच्छे शेयर्स सिलैक्ट करे 

स्टॉक को पीक करने के लिए दो Strategy इस्तेमाल करनी चाइए 
  1. फंडामैंटल एनालिसिस 
  2. टेक्निकल एनालिसिस 

5. रिस्क मैनेजमेंट 

जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हो तो आपको सबसे पहले एक रिस्क मैनेजमेंट का करी आना चाइए जिससे की आपको जेबी भी किसी शेयर को खरीडोंगे तो आपको ये दर नही रहना चाइए की आपको प्रॉफ़िट होंगा या लॉस इसमे कभी भी कुछ भी हो सकता है इस लिए आपको इसमे सबसे पहले रिस्क मैनेजमेंट करते आना चाइए । 

6. इंट्री टाइमिंग 

जब आप शेयर मार्केट को अच्छी तरह से जन लेते हो तो इसमे आपको टाइमिंग के बारे मे इसकी पूरी खबर जान लेनी चाइए की आपको शेयर कब खरीदना चाइए उसके बारे मे सबसे पहले आपको टाइमिंग का पूरा खेल होता है इस लिय आप शेयर मार्केट की पूरी टाइमिंग के बारे मे पीटीए कर ले उसके बार ही इसका इस्तेमाल करे । 

7. पोर्टफोलियो बनाए 

जब आप इन सभी स्टेप को अच्छी तरह से जान लेते हो तो सबसे लास्ट मे आता है किसी भी शेयर का अच्छी तरह से शॉर्ट मे पोर्टपोलिओ बना लेना चाइए जिससे की आपको किसी भी कंपनी के बारे मे जल्द से जल्द पूरी जानकारी मिले और उसके शेयर के बारे मे भी छि तरह से शॉर्ट मे पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएंगी फिर आप शेयर मार्केट को अच्छी तरह से चला सकते हो । 


जैसा की आपने पूरी स्टेप को अच्छी तरह से जान लिया होंगा अब आपको अच्छी तरह से पता चल गया होंगा की शेयर मार्केट क्या होता है और इसे कैसे चलाया जाता है इससे की हम घर बैठे अच्छी तरह से कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इसकी पूरी तरह से जानकारी होना बहुत ही जरूरी है । 

आपको ऐसी ही और भी intresting पोस्ट जानने के लिए हमे कमेंट करके जरूर बताए । 

आगे भी जाने  - 

  1. बात करने के स्मार्ट तरीके || Smart Ways to Talk || Motivational Quotes || Deshmukh Guru.com
  2. हेल्थ का ज्ञान || Health Knowledge || Health Tips
  3. BA Course job, BA, BA कोर्स करने के बाद इस फील्ड मे करे जॉब
  4. 4 मजेदार एप्लिकेशन काम होंगा 90% आसान Most 4 Application for Android Mobile Phone
  5. टैली क्या है (What Is Tally) ? Tally कोर्स करने के फायदे ?
  6. ADCA क्या है ? ( What Is ADCA ) ?
  7. SSC MTS kya Hai | What Is SSC MTS ? SSC MTS क्या है ?
  8. BDS क्या होता है ? What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi जाने पूरी जानकारी ?

Post a Comment

0 Comments