टैली क्या है (What Is Tally) ? Tally कोर्स करने के फायदे (Benifit Of Tally) ?
Tally Kya Hai : Tally ( Transactions Allowed In A Linear Line Yards) एक सॉफ्टवेअर पैकेज है , टैलि मे जमा की गई राशि, निकली गई राशि , इस खाते की पूर्ण जानकारी के साथ साथ खातो के Pure Description की भी Entry की जाती है । बैंक मे या किसी भी बिज़नस मे पैसो के लेन देन के हिसाब किताब रखने की प्रोसैस को अकौंटिंग कहते है । इस कार्य मे टैलि सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाता है । टेली सोफ्टवेरे की डिमांड भारत मे GST आने के बाद बहुत तेजी से बड़ गया है । किसी भी कंपनी के अकाउंटेंट का काम टेली softwere के जरिये ही किया जाता है । जिसमे कंपनी के अकाउंटेंट का काम रेकॉर्ड तैयार करता है । डाटा का व्यस्थापन या मेंटेन करना , कंपनी के डाटा को सुरकक्षित रखना , GST REturn भरना यह सभी काम टेली softwere पर किया जाता है , साथ ही यह सिस्टम मे गलत डाटा रेकॉर्ड होने से भी बचाता है । उम्मीद है आप टेकी अकाउंटेंट क्या है (Accounting Software Tally In Hindi ) के बारे मे समक्ष गए होंगे आइये अब हम बात करते है इसके कोर्स के बारे मे और कितने दिन का होता है विस्तार से -
History Of Tally
अकाउंटिंग तो सुरूआत से की जाती ही , मगर पहले इस कार्यो को हाथो से कागजो पर किया जाता था । आज इस कार्यो को करने के लिए हर जगह टेली का उपयोग किया जाता है । टेली के जनक ( Father Of Tally ) श्याम सुंदर गोयनका ( Shyam Sunder Goenka ) द्वारा टेली सोफ्टवरयर का आविसकर सन 1986 मे किया था । वे पहले टेक्सटाइल कंपनी मे कच्चा माल सप्लाई किया करते थे । उस समय हिसाब किताब रखने के लिए कोई software नही हिया करता था । इस कारण उन्हे उनके व्यापार मे बहुत परेशानी हुआ करती थी । तब उन्होने अपने बेटे भारत गोयंका के साथ मिलकर MS - DOS software बनाया बाद मे इसका नाम बदलकर टेली रख दिया गया ।
Tally के Version (वितरण )
- Tally 4.5
- Tally 5.4
- Tally 6.3
- Tally 7.2
- Tally 8.1
- Tally 9
- Tally ERP 9 (Latest Version)
Tally मे क्या सिखाया जाता है
टेली एक अकाउंटिंग कम्प्युटर कोर्स है , जिसमे आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते है । आइये जानते है टेली कोर्स डिटेल्स मे जैसे Accounting Fundamental, Accounting Voucher , Accounting of Bill, Budget & Control, SEcurity Control, TAlly Audit , BAckup & REstore, INterest, Calculation , TAlly To Excel, Jpeg, PDF, Cheque, Printing , Split Company Data, Income & Expense Statement, Multiple, Address , Bill Statement , GST Services Etc. आशा करते है की आपको tally Computer Course IN Hindi के बारे मे जानकारी प्रपट हो गई होंगी ।
TAlly करने के फायदे
क्या आप जानते हो टेली Course Kitne Mahine Ka hai ? अगर नही तो आइए जानते है , टेली कम्प्युटर कोर्स मिनिमम 3 से 4 महीने का होता है , कई स्टूडेंट पैसे को कमी के कारण कुछ अच्छे कोर्स नही कर पते ऐसे मे यह कोर्स आपकी बहुत मदद कर सकता है , जिसे आप किसी मान्यता प्राप्त Institute से बिना किसी ज्यादा पैसे खर्च किए भी कर सकते है । इस क्षेत्र मे अकाउंटेंट के तौर पर अच्छा भविष्य बना सकते है ।
छोटे व्यवशय से लेकर बड़े व्यापार तक कंपनी हो या सहकारी कार्यालय , हर किसी को अपने अकाउंटिंग करी को मैनेज करने के लिए Accounting की जरूरत पड़ती है , जिससे हर क्षेत्र मे इसकी की उपयोगिता बढ़ गई है , ऐसे मे टेली करना आपके भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है , आप टेली सीखने के बाद बैंक या किसी कंपनी मे अकाउंटिंग के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अकाउंटिंग कर्मचारियो के पद पर करी कर सकते है ।
जैसा की मैंने आपको अलग अलग प्रकार की जानकारी देते रहता हु अगर आपको कुछ समाज मे नही आता है तो आप नीचे comment करके हमसे पूछ सकते है ।
और भी जाने -
Teaching Line मे कैसे बनाए करियर ? Deshmukh Guru.com
Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Body Language Improve Karne ke 3 Tips | Deshmukhguru.com
SSC MTS kya Hai | What Is SSC MTS ? SSC MTS क्या है ?
BDS क्या होता है ? What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi जाने पूरी जानकारी ?
Banking Sector मे अपना Career कैसे बनाए ? Banking Jobs । Deshmukh Guru
0 Comments