दोस्तो सबसे पहले बात करते है की सीएमओ का फूल फॉर्म क्या होता है CMO का Full Form ( Chief Medical Officer ) होता है जिसे हिन्दी मे हम "मुख्य चिकित्सा अधिकारी " कहते है ।
यह सरकार मे एक श्वास्थ महत्व के मामलो के प्रमुख पर सलहकार होते है । इंका पद एक चिकित्सक द्वारा रखा गया है जो की सार्वजनिक श्वास्थय महत्व के मामलो पर चिकित्सा विशेसज्ञों की एक टिम का नेत्रत्व करते है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वारिस्थ सरकारी अधिकारी भी कहा जाता है जो सरकारी हॉस्पिटल के मेडिकल विभाग के प्रमुख होते है । इनका काम सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले को सुलझाने भी होते है ।
अगर साधारण भाषा मे कहे तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेडिकल क्षेत्र का एक ऐसा वरिष्ठ अधिकारी होता है जो अपने क्षेत्र के सरकारी हॉस्पिटल के माध्यम से जनता को प्रदान की जाने वाली स्वस्थ देखभाल सेवाओ के विकाश को देखता है ।
आगे और ज्यादा अचे से समझे तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी वे सारे चीज को देखते है या फिर हैंडल करते है जो जिला हॉस्पिटल के मेडिकल क्षेत्र मे हो रहे है इलाज सही तरीके से हो रहा है या नही साथ ही डोकटोरो के साथ टीम बना कर कैसे लोगो की बेहतर सेवा की जाए ऐसे Team को हैंडल एक CMO ही करता है ।
सीएमओ ऑफिसर मेडिकल के senior Doctor भी होता है यानि की मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पास जनता को सुरक्शित रखने का और अच्छी सेवाओ देने के लिए डॉक्टर के टीम के साथ बैठक करके उन्हे अच्छे सेवाए देने की प्रदान करती है Chief मेडिकल Officer जिले के सभी हॉस्पिटल के डॉक्टर को देखता है खेर ष्यद आप आपको अच्छे से समझ मे आ ज्ञ होंगा की CMO kya hai अब जानते है की CMO कैसे बने ।
CMO बनने के लिए योग्यता
- सबसे फले आपका 12 वी क्क्षा PCB सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है । PCB यानि Physics, Chemistry और Biology 12वी कक्षा मे आपको केएम से केएम 60% अंको के साथ ही पास करना अनिवार्य है ।
- 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप MBBS कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है । इसके लिए आपको NEET enteance exam को क्वालिफाइ करना अनिवार्य है ।
- अगर आपका NEET entrance एकसां मे रंक अच्छा होगा आपको सरकारी मेडिकल कोललगे मे MBBS के लिए दाखिला मिल जाएंगा जिसमे आपको फीस भी बहुत कम लगेंगी नही तो आप privet कोललगे मे भी MBBS कर सकते है लेकिन उसमे आपको FEES सरकारी के मुक़ाबले ज्यादा लगेगी
- जब आप MBBS कालेज मे दाखिला ले लेंगे तो आपको MBBS course करने 4 साल का वक्त लगेंगा
- MBBS course पूरा करने के बाद उसमे 1 साल की Intrenship होती है । जिसके लिए आपको 1 साल का समय और लगेंगा यानि पूरा MBBS course करने के लिए आपको 5 साल का वक्त लगेंगा ।
- जब आप MBBS कोर्स पूरा कर लेंगे तब आपको UPSC CMS एक्जाम qualify करना जरूरी है ।
- जब आप यूपीएससी सीएमएस एक्जाम पास कर लेंगे तब आप एक मेडिकल ऑफिसर बन जाते है जो की एक CMO ऑफिसर बनने के लिए तैयार है ।
- उसके बाद आपको मेडिकल ऑफिसर के रूप मे कुछ कुछ साल कम करा होंगा ताकि आपको इस क्षेत्र मे अनुभव हो सके ।
सीएमओ का क्या कम होता है
- यह जिला स्तर पर पोस्टेड होते है जिंका कार्य पूरे जनपद मे स्वस्थ व्यवस्था की समस्या और स्वस्थ संबंधी समस्याओ का समाधान करना होता है
- साथ ही जिस भी जिले मे वह पद ग्रहण किए हुये है उस जिले मे चिकित्सा व्यवस्था कैसी है । मेडिकल स्टोर के मालिक किस तरह की दवाओ का वितरण कर रहे है ? आवेध कारोबार तो काही ड्रग्स का नही हो रहा है ? झोलछाप डॉक्टर काही किसी की जन कतो नही ले रहे है ? हॉस्पिटल लाइसेंस वाला चल रहा है या नही ? इन सभी की जांच पड़ताल करना भी इन सभी का मुख्य कार्य होता है ।
- वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण इन्हे पूरी अपनी टीम की जांच पड़ताल था अध्यक्षता भी करनी पड़ती है ।
0 Comments