टीचिंग लाइन मे कैसे बनाए अपना करियर जाने पूरी जानकारी
अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो जानिए इस प्रोफेशन से संबंधित जॉब, करियर और कोर्सेज के बारे में:
टीचिंग लाइन कैसे जॉइन करे -
भारत मे शिक्षक का पद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसके कारण शिक्षको को अधिक सम्मान प्रपट होता है, यही कारण है , की भारत मे अधिकांश यूवा शिक्षक बनना चाहते है , परंतु शिक्षक बनने के लिए काफी परिश्रम की आवश्यकता होती है , जाने आप एक शिक्षक कैसे बन सकते है ,
इसके लिए आपको ये पोस्ट पूरी जरूर पढ़नी चाइए -
टीचिंग मे करियर -
यदि आपने एक शिक्षक बनने का ल्क्षय निर्धारित कर दिया है ,तो सबसे पहले इस क्षेत्र से संभन्धित पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है , क्योकि सही जानकारी के आधार पर ही हम अपने निर्धारित ल्क्षय को प्राप्त कर सकते है । शिक्षक बनने के लिए इंटरमिडियट , ग्रेजुयेट और पोस्ट ग्रेजुएशन स्टार पर अनेक पाठ्यक्रम उपलभ्ध है ।
हमने की इसके अप्पर बहुत सही पोस्ट लिखी है तो आप उसे जरूर पढे -
- बीएड (बेचलर ऑफ एजुकेशन )
- बीटीसी ( बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट )
- एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग )
- बीपीड़ी (बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन )
- जेबीटी (जूनियर टीचर ट्रेनिंग )
- डीऍड (डिप्लोमा इन एजुकेशन )
शिक्षक बनने हेतु कुछ प्रमुख परीक्षाए -
आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है , और किसी भी क्षेत्र मे प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है , इसी प्रकार शिक्षक बनने के लिए काफी कठिन कठिन परीक्षाए देनी पड़ती है , शिक्षक बनने के लिए शेक्षणिक योग्यता के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओ मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
1. टीजीटी और पीजिटी'
इस परीक्षाओ का आयोजन राजयसतरो पर किया जाता है , टीजीटी के लिए स्नातक के साथ साथ बोएड होना आवश्यक है , और पीजिटी के लिए स्नातक के साथ बीएड़ की डिग्री होना आवस्यक होता है । क्क्षा 6 से 10 वी कक्षा के छात्रो को पढ़ने के लिए टीजीटी उत्तीर्ण शिक्षक उपयुक्त मने जाते है । जबकि सेकेन्डरी और सीनियर के छात्रो को पढ़ाने के लिए पीजिटी शिक्षको को उपयुक्त माना जाता है ।
2. सिटीईटी ( सेंट्रल टीचर एलीजीबीलीती टेस्ट )
राजधानी दिल्ली के अधीन विध्यालयों के अंतर्गत केंद्रीय विध्यालय , तिब्बत स्कूल और नवोदय विध्यालयों मे शिक्षक बनने हेतु इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है , सीबीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है , जिसमे अभ्यर्थियो को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है ।
3. यूजीसी नेट
विश्वविध्यालयों मे प्रोफेसर बनने के लिए नेट परीक्षा का आयोजन वर्ष मे दो बार किया जाता है , नेट परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत इसमे तीन पेपर कराये जाते है , जिसमे अभ्यर्थी ENGLISH हिन्दी मे किसी एक माध्यमसे परीक्षा मे सम्मिलित हो सकता है , प्रथम पत्र मे सामान्य ज्ञान , टीचिंग aptitude , तार्किक और दूसरे था तीसरे पेपर मे चुने गए विषयो से संभन्धित प्रश्न पूछे जाते है ।
4. नौकरी के क्षेत्र
इन पाठ्यक्रमों से संभन्धित योग्यता प्राप्त करने के प्श्चयत नौकरियों की कई नही रहती है , आपके पास निजी तथा सरकारी दोनों ही क्षेत्रो मे नौकरी का चयन कर सकते है , इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी स्वयं की कोचिंग या इंस्टीट्यूट का संचालन कर सकते है । सरकारी संस्थानो के अतिरिक्त कैंडिडैट निजी विध्यालयों और कोचिंग संस्थानो मे नौकरी प्राप्त हेतु आवेदन कर सकते है ।
जैसा की हमने आपको इस पोस्ट को पूरी जानकारी दे दी गयी है , ऐसे ही और भी बेहतरीन जानकारी के लिए हमारी और भो पोस्ट जरूर पढे -
0 Comments