RTO Officer क्या है, कैसे करे पूरी जानकारी

 आरटीओ (RTO) क्या है

दोस्तो हम आपको DESHMUKH GURU मे बताने जा रहे है, की RTO Officer का फूल फॉर्म क्या होता है तो RTOका फुल फॉर्म “Regional Transport Officer” होता है |

इसमे आपको हाइ qualification की तरह की जानकारी मिलती है यह एक ऑफिसर टाइप की जॉब होती है , इस लिए आपको इसमे सिलैक्ट होने के लिए मेहनत की जरूरत होती है । 

तो दोस्तो जीवन मे सबसे बड़ी खुसी उस काम को करने मे होती है , जिसे लोग कहते है की आप नही कर सकते है उसे करिए ओर खुद को एक सोने के सिक्के जैसे बनाइये जो की अगर नाली मे भी गिरा हो तो भी कीमती लगे तो दोस्तो हम आपको बताते है RTO Officer क्या होता है |

जो भारत के विभिन्न राज्यो के लिए ड्राईवर के डेटाबेस वाहनो के डेटाबेस को बनाए रखने के लिए responsible है , इन्हे RTO officer कहा जाता है | ओर इसका हिन्दी मतलब परिवहन कार्यालय होता है RTO Officer आपको हर जिले मे मिल जाता है ओर इसका काम गाड़ियो का Registration करना होता है ओर भारत के विभिन्न राज्यो के लिए वाहनो के डेटाबेस को बनाए रखने का काम करते है |

अपने छेत्र के वाहनो के सभी प्रकार के डेटाबेस को maintain करना जैसे Registration, Driving LIcense, इन्शुरेंस इत्यादि | जैसे - सड़क पर नजर, आने वाली सही गाड़ियो के लिए Registration, भारत सरकार के एक विभाग द्वारा की जाती है | Driving License को प्रपट करने के लिए Driver को कुछ test देने होते है उनको पास करने के बाद आपको Driving License मिलती है ।

ओर यह जो Test होते है RTO Officer के द्वारा ही निर्धारित किए जाते है अगर कोई भी व्यक्ति न्यू वाहन खरीदता है तो उस पर कानूनी तौर से उसका Registration करना होता है |




RTO Officer कैसे बने 

दोस्तो मेहनत इसनी खामोसी से करो की सफलता शोर मचा दे तो प्रेरणा का इंतजार नही कर सकते आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेंगा तो चलिये देखते है की RTO Officer कैसे बने |

RTO Officer पद के लिए सीधा चयन नही किया जाता है इसके लिए आपको सबसे फले RTO या IMV के पद पर चयन होना पड़ता है | इसके कुछ वर्षो के उपरांत प्रोन्नति द्वारा RTO के पद पर नियुक्ति की जाती है | वह Indian Government के एक विभाग के द्वारा होता है ओर वो है RTO Officer

Government Officer बनने के लिए आपको उसके अनुसार बहुत मेहनत करनी होती है । तभी आपको किसी अच्छा पद पर सरकारी अधिकारी बना सकते है ।अगर आप भी RTO Officer बनने की चाह रखते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होंगी , क्यूकी सरकारी नौकरी करना उतना मुसकिल नही है जितना की सरकारी नौकरी मिल पाना मुसकिल है ।

आपको RTO Officer बनने के लिए कुछ RTO Officer Eligibility को पूरा करना होता है । चलिये अब हम आपको RTO बनने के लोए क्या क्या Requirement है इनके बारे मे विस्तार से बताते है ।

Link Open Now - https://amzn.to/2UHcsv9

आरटीओ बनने के लिए योग्यता

·     RTO Officer बनने के लिए उम्मीदवार को 10 वी पास होना चाइए

·         अगर आप इसमे ओर भी High Post प्राप्त करना चाहते है तो आपको Graduation पास करना चाहिए

·         RTO Officer के लिए महिलाए ओर पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है

·         RTO Officer के लिए आयु सीमा लगभग 21 से 30 साल तक के बीच होना चाहिए । RTO OFFICER चयन प्रक्रिया क्या है

तो दोस्तो इतर के कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नही है मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुसबु आये तो देखिये RTO Officer की चयन प्रक्रिया क्या है ।




RTO Officer की तैयारी कैसे करे

RTO Exam के तैयारी के लिए सबसे फले तो आप अपने full syllabus के लिए एक Time- Table निर्धारित कीजिये । जिसमे आप अपने अलग अलग syllabus की तैयारी कर सकते है । interview के लिए अलग से तैयारी करे जैसा की मैंने आपको फले ही बता दिया है बहुत सारे स्टूडेंट होते है जो इंटरव्यू मे जाकर रिजैक्ट हो जाते है इसलिए इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करे ।

यदि आपको नही पता इंटरव्यू मे कैसे सवाल पूछे जाइएगे ओर कैसे उसका जवाब देना है तो youtube पर बहुत सारे mock interview का video मिल जाएंगा जिसमे RTO Officer इंटरव्यू के बारे मे बताया ज्ञ है । interview तैयारी मे Dresing sense ओर Personality Development पर विशेष रूप से focus करे ।

  • ·         Candidate की जनरल अवरेनेस्स अच्छी होनी चाइए
  • ·         आपको english, basic math ओर general knowledge का अच्छा knowledge होना चाइए
  • ·          अपने आप को ऐसा काबिल बनाया की यदि किसी ने कोई सवाल किया तो उसे तुरंत जवाब मिले
  • ·         यदि आप चाहे तो इंटरनेट पर RTO के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • ·         किसी भी exam की तैयारी करने के लिए एक निर्धारित time Table के अनुसार study करे
  • ·         करेंट अफ़्फ़ैर्स के बारे मे पता होना चाइए आप current affairs पर ध्यान दे उसके बारे मे पड़े इसके लिए Revision करने मे आसानी रह सके
  • ·         कभी भी अपने study करे तो point बनाकर पड़े ताकि revision करने मे आसानी रह सके
  • ·          सभी भी अपनी इच्छा को छिपाये ओर सवालो का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहे
  • ·         किसी दूसरे के हाथ से बार बार अलग अलग Question Paper बनवानये फिर उसके Question को solve करे
  • ·         अगर किसी सवाल का जवाब नही मिले तो internet की सहायता ले सकते है


जैसा की आपने इसके बारे मे अप्पर बहुत कुछ जाना होंगा , इसमे सबसे महत्वपूर्ण बाट तो यह है की RTO Officer बनने के लिए आपको इसकी कड़ी मेहनत करनी होंगी इसमे आपको दिन रात की मेहनत मेहनत करनी होंगी , इसमे आपको अलग अलग तरह ककई जंकरिया जानना होंगा उसके पहले आपको जब आप इसकी पढ़ाई करने बैठेंगे तो आपको इसके सभी prives question  के बारे मे जानना होंगा और इसके पैटर्न को पूरी तरह से जानना होंगा और इसे समझकर आपको इसके आगे की तैयारी करना होंगा , इसमे आपको तरह तरह के सब्जेक्ट को जानना होंगा । 

Post a Comment

0 Comments