Banking Sector मे अपना Career कैसे बनाए ? Banking Jobs । Deshmukh Guru

 बैंकिंग क्या है ( What Is Banking )

Banking मे Career बनाने के लिए हर साल हजारो छात्र कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम करके यहा Job पते है । इस लिए आप भी यह फील्ड मे करियर चुन कर सरकारी और प्राइवेट बैंक मे अवसर तलाश सकते है । आमतौर पर इसके लिए IBPS हर साल बैंक मे जॉब के लिए एन्त्रेंश एक्जाम करती है । जिसमे सफल ऊमीद्वारों को सरकारी बंकों मे गोल्डेन चान्स मिलता है जो प्राइवेट सैक्टर मे नौकरी तलाश रहे होते है उनको बैंक अपने रूल्स से सिलेक्ट करती है । जैसे Written exam, Group Discussion और Interview आदि । 

finance, bank


बैंकिंग के कार्य क्षेत्र ( Sector of Banking )

  • बैंकर 
  • फाइनेंसर 
  • इन्सोरेंस 
  • एड्वाइसर 
  • फ़ाइनेंस एड्वाइसर
  • अकाउंटेंट 
अगर आप शॉपिंग करना चाहते हो तो  Click Here 

बैंकिंग के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 

1. योग्यता -  उम्मीदवार को स्नातक मे दाखिला पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज से 10 + 2 पास करना अनिवार्य है । अन्य कोर्स के लिए 10 +2 मे पास होना अनिवार्य नही है । 

2. Age (उम्र ) - कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही है । 

3. Qualifications (शैक्षक योग्यता )- इंटरमिडिएट - highschool 

बैंकिंग कोर्स ( Banking Course )

बैंकिंग फील्ड मे कैरियर बनाने के लिए आपका इंटरमिडिएट  पास होना आवश्यक है इसमे कैरियर बनाने के लिए आपके पास प्रवेश पाने के निम्नलिखित रास्ते है । आप चाहे तो इन बैंकिंग कोर्स को कर इस फील्ड मे अपना करियर बना सकते है । 
आपको मोबाइल खरीदना हो तो - Click Here 

Graduation Course 

  • B.com (Banking and Finance )
  • B.A. (Banking and Taxation)
  • B.Com (Banking and Management)
  • B.com (finance)
  • B.com (Banking and Insurance)
  • B.com (Hons.) (Banking and Insurance)

Master Course

  • B.A. (Banking and Taxation)
  • B.com (Banking and Finance ) 
  • B.com (Bank Management)
  • B.com (Banking and Finance Management)
  • B.com (Banking and Insurance)
  • B.com (Hons.) (Banking and Insurance)
Note - सरकारी क्षेत्र के बैंको मे रोजगार हेतु स्नातक को 50 % अंको से उत्तीर्ण होने के अतिरिक्त IBPS की परीक्षा मे भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है । 

आवश्यक कौशल (Skills Required )

  • आसानी से समशया को सुलझाने 
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • संख्याओ की गणना मे कुशल 
  • धैर्यवान और मिलनसार 
प्रमुख संस्थान (TOP COLLEGE )

  • P.B. Hinduja college of Commerce Mumbai
  • Focus Edu Care New Delhi
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies Mumbai
  • Apeejay Institute of Technology School of Management Graeter Noida
  • Insoft Institute of IT And Management Noida 
  • Chennai Business Schoool
  • City School of Social And Management Chennai
यदि उपरोक्त जानकारीया , बैंकिंग क्षेत्रो से जुड़े आपके सवालो का जवाब देने मे हम समर्थ रहे हो तो अपने बहुमूल्य सुझाओ हमे देना न भूले । 

सैलरी ( Salary )

सैलरी और करियर के लिहाज से बैंकिंग फील्ड मे करियर बना कर आप अपने भविषय को न्यि उचाइयो तक पहुचा सकते है और साथ ही अच्छी सैलरी भी पा सकते है । प्राइवेट सैक्टर मे शुरुआत मे 15,000/ प्रतिमाह तक सैलरी की शुरुआत हो सकती है । तथा सरकारी बैंको मे 25,000/- प्रतिमाह से सैलरी की शुरुआत हो सकती है । करियर और सैलरी के लिहाज से बैंकिंग सैक्टर मे आपका भविष्य सुनहरा है । 

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए Click Here 

Post a Comment

0 Comments