फ़ैशन डिज़ाइनिंग ( Fashion Designing course ) कोर्स क्या है ? What Is Fashion Designing Course ?

 फ़ैशन डिज़ाइनिंग ( Fashion Designing course ) कोर्स क्या है ?इसमे अपना करियर कैसे बनाए ?

डिजाइन सुंदरता प्रदान करनेका एक कला है , डिजाइन का मांग समय के साथ बदलता है और यहा एक ऐसा फील्ड है जिसकी मांग समय के अनुरूप अलग अलग होता है ,जैसे आज कुछ और कल कुछ अलग आदि . 

यहा इंडस्ट्री हमेशा ट्रेंड मे ही रहता है जिसका सीधा सा मतलब है , पसंद और मांग ( Choise And demand ) यहा हर कोई Fashionable है इस फील्ड मे , बात चाहे कपड़ो की हो या फिर garment का या jewelry का designing की भागेदारी इस सभी कामो मे है , फ़ैशन डेसाइनर का कम केवल cloths और accessories तक ही सीमित नही है बल्कि bracelet और necklace आदि भी शामिल है समय के मांग के मुताबित इसका ट्रेंड बतलाता रहता है । इसमे सबसे ज्यादा consumer के tastes को ध्यान मे रखा जाता है । 
डिजाइनर का काम सिर्फ डिजाइनर करना ही नही होता है उन्हे मार्केट के मांग और audience के पसंद भी analyse करना होता है की कौन सा फ़ैशन ट्रेंड मे है और कौन सा फ़ैशन मार्केट मे ट्रेंड हो सकता है । 
अनलसे करने के बाद , उन्हे वैसे ही विशिष्ट डिजाइन , दर्शक , के लिए निर्माण करना होता है ताकि मार्केट अच्छा पकड़ सके इनहि सभी प्रक्रियाओ को फ़ैशन डिजाइनर कहा जाता है । 


Shopping NOw - CLICK HERE

फ़ैशन डिजाइन कोर्स क्यो महत्वपूर्ण है ?

फ़ैशन डिजाइनर कोर्स उन सभी डिजाइनर मे से एक है जिसका प्रचलन इस समय बहुत ही ज्यादा है , इस बदलती दुनिया के तौर तरीके फ़ैशन के प्रति एक नया प्रारूप बन चुका है । 
जिससे हर कोई परिचित है और इसमे करियर के अपार मौके देख रहे है , हमसे से हर कोई आज फ़ैशन और डिजाइन के पीछे भाग रहा है जिसके परिणाम श्वरूप इस फील्ड के करियर के बेहतर मौके बनते ज रहे है । फ़ैशन डिजाइनिंग केवल कपड़ो तक ही सीमित नही रहा बल्कि इसकी विस्तार बहुत अधिक हो चुका है , जिसमे एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है । 

यह एक प्रसिद्ध कोर्स है जिसके प्रति लोगो की रुचि बहुत है , अगर आपका रुचि इस के फील्ड मे है तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर आपसन हो सकता है क्योकि फ़ैशन डिजाइनिंग कोर्स एक बेहतर करियर प्रदान काटा है । 
कहा जाता है की बिना रुचि का कोई कम नही होता । इसलिए जरूरी है अपना चुनाव हमेशा अपने लगन के अनुशार हो , ताकि आप उसके साथ अच्छा फिल कर सके और उसे बेहतर तरीके से भी कर सके । 
फ़ैशन डिजाइनिंग कोर्स आप 10th / 12th के बाद कर सकते है । ब्सरते इसके लिए जरूरी स्किल्स आपके पास हो । 
Ghar Baithe mobile (Video dekh ke) se paise kamaye - Click Here

फ़ैशन डिजाइनिग कोर्स के लिए योग्यता 

फ़ैशन डिजाइनिंग कोएस के लिए वैसे किसी विशेष डिग्री की आवस्यकता नही होती है इसमे केवल आपका रुचि और स्किल्स होना चाइए , पर एक सही योजना को पूरा करने के लिए रुचि , स्किल्स और अटूट विश्वास का बेहद जरूरी होता है । 
आप इस कोर्स को अपने स्कूल शिक्षा पूरा करके भी कर सकते है पर एक अच्छे फ़ैशन डेजाइनर बनने के लिए 12 th पास होना बेहद जरूरी होता है । 
यह मायने नही रखता की आपने किसस्ट्रीम से अपना 12th पूरा किया है , आपके 12th के certificate मे 45% से 55% मार्क्स होना चाइए और आपका Board govt organization से मान्यता प्राप्त होना चाइए , अब आप फ़ैशन डिजाइनिग कोर्स के लिए योग्य होते है । 
क्योकि एक अच्छे और प्रतिष्ठित संस्थान मे आदमिशन लेने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए योग्यता होना चाइए क्योकि संस्थानो के आदमिशन लेने के प्रक्रिया और Requirement अलग अलग होता है । 

फ़ैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक कौशल 

फ़ैशन डिजाइन के फील्ड मे एक अच्छे और मन पसंदीता , करियर बनाने के लिए कुछ सामान्य और अनोखा, स्किल्स की जरूरत होती है , जैसे - Artistic और Creative Personality Skill आदि ,
इन सब के अलावा Sketching और Drawing का ज्ञान होना बेहद जरूरी है क्योकि आप मे यह abilitiy होना चाइए की आप अपने ideas को Drawings और Sketchs के द्वारा अच्छे से अभिव्यक्त कर सके । 
वैसे रचनात्मक दिमाग का होना हर फील्ड के लिए आवस्यक होता है और डिजाइनिंग पूरी तरह से रचनात्मक से भरा पड़ा है , इसलिए इस इंडस्ट्री मे करियर बनने के लिए निम्न स्किल्स जरूरी है । 

  • रचनात्मक और कलात्मक क्षमता 
  • बात करने की तरीका 
  • सोचने की क्षमता 
  • बिज़नस की समझ 
  • ट्रेंड्स की अच्छी समझ 
  • ग्राहक को समझने की क्षमता 
  • कल्पनाए करना 
  • चित्र कला 

फ़ैशन डिजाइनिंग मे करियर 

जैसे की आप जानते है की फ़ैशन डिजाइन एक तेजी से उभरता हुआ फील्ड है और इसमे करियर की अपार समभावनए है क्योकि यह धीरे धीरे ग्लोबल इंडस्ट्री बन चुका है , 
फ़ैशन डिजाइनिंग की मांग पहले से अब बहुत ही ज्यादा हो गया है जिसके वजह से इसमे करियर बनने के बहुत मौके है । 
डिजाइनर के लिए कंपनिया दरवाजे खोले बैठे है जिनके पास फ़ैशन डिजाइनिंग के अच्छे ज्ञान है जैसे Various Fabrics की जानकारी , Color Combination की जानकारी आदि । 

Job Profile 

यह कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न पद पर जॉब कर सकते है जो अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखता है । 
Fashion Designer
Fashion Marketer
Fashion Concept Manager
Quality Controller
Fashion Coordinator
Fashion Show Organizers
Technical Designer
Fashion Consultant
Fashion Journalist
Fashion Modelling
Fashion Photography
Fashion Textile Designer
Fashion Fabric Designer
Fashion Stylist 

जैसा की आपने इस पोस्ट मे फ़ैशन डिज़ाइनर के बारे मे व्स्तार से जान लिया है । अगर आपको इसमे कोई प्रोब्लेम आती है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के जरूर पूछ सकते है । 

आगे जाने - 

Post a Comment

1 Comments