कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी जानिए

 Collector कैसे बने, आज की इस पोस्ट को आप 2 मिनट का समय निकाल कर पूरा जरूर पढे क्यू की इस 2 मिनट की पोस्ट आपकी जिंदगी बादल सकती है, मै आपको पूरी Step - By - Step पूरी प्रोसैस समझाऊंगा और UPSC के लिए पढ़ाई कैसे करते है इसके बारे मे भी बताऔंगा कलेक्टर की सेलरी क्या होती है , उसे मिलने वाली कौन कौन सी सेवाए मिलती है , इसके बारे मे पूरी जानकारी दूंगा ।

आइये देखते है -

IAS officer


कलेक्टर बनने का सपना कैसे पूरा करे ?

कलेक्टर कौन होता है, कलेक्टर के कार्य :-

कलेक्टर किसी जिले का सबसे बड़ा प्रसासनिक अधिकारी होता है या यू समझिए की कलेक्टर किसी जिले का मालिक होता है । जिले मे स्थिति लगभग हर विभाग कलेक्टर के अधिन्स्थ होइए है । जिले मे हर बड़े - छोटे निर्णय कलेक्टर को लेना होते है । जैसे = आपदा प्रबंध, सरकारी योजनाओ को लागू करवाना, ऋण वितरण, कर्ज वसूली, कर वसूली, भूमि अधिग्रहण, भूमि मूल्यांकन, आम जनता की समस्या का निदान करना आदि कई कार्य होते है जो कलेक्टर को करना पड़ता है . इसके साथ साथ मुख्य कार्य होते है जो कानून व्यवस्था को बनाए रखना एवम जिले की जानकारी सरकार को देना भी कलेक्टर या जिला मजिस्ट्रेट के मुख्य कार्यो मे से एक है । 
IPS officer


earbud खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करेhttps://amzn.to/2TGDj9W

कलेक्टर बनने के लिए क्या करे ?

  • सबसे फले आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करे ।
  • UPSC द्वारा आयोजित C.S.E दे । 
  • यह पेपर कुल 250 अंको का होता है । 
  • सामान्य अध्यन कुल अंक 250 यह पेपर का विषय विकल्प होता हिय जो आप चुन सकते है । यह 250 अंको का होता है । 
  • यह पेपर भी वैकल्पिक होता है एवं 250 अंको का होता है ।
3. साक्षात्कार : इसके बाद तीसरे चरण मे साक्षात्कार होता है जिसमे मुख्य परीक्षा के रिज़ल्ट के मेरिट के आधार पर बुलाया जाता है । साक्षात्कार कुल 750 अंको का होता है । 

कलेक्टर बनने के लिए कोचिंग :-

हमारे देश के लगभग हर बड़े जिले मे ऐसी कक्षाये संचालित की जाती है झ आप सरकारी नौकरी जैसे बैंक, रेलवे , SSC , आदि की तैयारी करवाती अहि व्हा आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते है देश की राजधानी दिल्ली मे ऐसे कई कोचिंग है जो पिछले कई सालो से इन परीक्षाओ की तैयारी करवाती है । 
ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय मे पूरा कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको यदि कलेक्टर या IAS अधिकारी बनना है तो उसके लिओए आपको आपका पढ़ाई का स्तर काफी उचा रखना होंगा आपको 12th बाद से ही आप जिस विषय से ग्रेजुएशन  कर रहे है उसके हर विषय को गंभीरता से अध्यन करना होंगा यदि आप ग्रेजुएशन  मे सिर्फ पास होने मात्र के लिए पढ़ाई करेंगे तो आपको UPSC की तैयारी मे काफी मशक्कत करना पड़ेंगी । इसलिए प्रम्भ्ह से ही हर विषय हर चेपतार को गहराई से समझना की कोशिश करे । 

ONLINE shopping और ट्रेवलिंग बेग खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करेhttps://amzn.to/378xB3P

कलेक्टर बनने के लिए कौनसी परीक्षा देना पड़ती है :-

जैसा की मैं उपर भी बता चुका हु की कलेक्टर बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित सिविल एक्जाम CSE देना होती है जो की आप ग्रेजुएशन  के बाद कर सकते है ग्रेजुएशन  पूरा होने का इंतेजार न करते हुये आप ग्रेजुएशन के साथ ही UPSC की तैयारी करना प्रम्भ कर दे । यह परीक्षा ग्रेड 1 के अधिकारियों की भर्ती के लिए होती है जो जाहीर सी बात है की यह आसानी तो होंगी नही और कोंपीटीशन भी बहुत होंगा । 
collector officer


जिला कलेक्टर की परीक्षा देने के लिए उम्र सीमा :-

सभी सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा अलग अलग रखी ज्ञी है व जिला कलेक्टर बनने के लिए उम्र सीमा विभिन्न वर्गो के लिए अलग अलग रखी ज्ञी है । 
  • GENERAL - 21 से 32 वर्ष 
  • OBC - 21 से 32 वर्ष (3 वर्ष की छूट )
  • ST / SC - 21 से 32 वर्ष (5 वर्ष की छूट )
  • PHYSICALLY DISABLE - 21 से 42 वर्ष 
  • ST / SC PHYSICALLY DISABLE - 21 वर्ष से असीमित समय तक 

जिला कलेक्टर बनने का तरीका :- 

अगर आपको जिला कलेक्टर बनना है तो आपको ये बात जरूर याद रखनी चहहिए की आपको इसके लिए 3 Stage मे परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद आपकी जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग शुरू कारवाई जाती हा . 

1. PRELIMINARY EXAM - प्रारम्भिक परीक्षा 

यह प्रथम परीक्षा होती है जो की काबिल उम्मीदवारों को और अन्य उम्मीदवारों को छटने का काम करता है इस परीक्षा मे सफल होने वाले लोगो को ही अगले exam के लिए चुना जाता है । ( यह परीक्षा जुलाई से अगस्त के मध्य गोटी है ) ये प्रथम परीक्षा होती है व आवेदन करने के बाद आपको ये परीक्षा देनी होती है । 

Online Books खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे (अभी ऑफर सीएचएल रहा है ) - https://amzn.to/3lfX6Zd

2. MAIN EXAM - मुख्य परीक्षा :- 

यह परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुये उम्मीदवारों के लिए कारवाई जाती है जिसमे वो ही भाग ले सकते है जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित होते है इस वजह से ये परीक्षा थोड़ी कठिन होती है इसमे सभी योग्य उम्मीदवारों ही भाग ले पते है । 

3. INTERVIEW - साक्षात्कार :- 

ये जिला कलेक्टर बनने का अंतिम stage होता है जब ऊमीद्वारों का प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित होने के बाद उसे interview के लिए बुलाया जाता है व इसमे कुछ सवाल पूछते है हम उनको किस तरह से जवाब देते है उसके आधार पर इसमे नंबर दिये जाते है व collector office जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है ।
UPSC ki taiyari kaise kare

 

सिविल सर्विस एक्जाम तीन चरणों मे आयोजित होती है । 

1. प्रारम्भिक परीक्षा Preliminary Exam : अक्सर यह परीक्षा जून - जुलाई से अगस्त के बीच होती है । इस परीक्षा मे 2 पेपर होते है फला सामान्य अध्यन था दूसरा सिविल सर्विसेज apttitude टेस्ट का । ये दोनों  पेपर 250-250  अंको के होते है यदि आप इन्हे पास कर लेते है तो आपको मुख्य परीक्षा देना होती है । 
नोट = इस परीक्षा के अंको को मुख्य परीक्षा परिणाम मे नही जोड़ा जाता है । 

2. मुख्य परीक्षा / Main Exam : इस परीक्षा मे मुखतः 9 पेपर होते है जो इस प्रकार है - 
  • भारतीय भाषा - इसमे कुल 18 भाषाओ मे से आप एक भाषा चुन सकते है । 
  • यह पेपर 200 अंक का होता है और इसके अंक भी मुख्य परीक्षा परिणाम मे नही जोड़े जाते है 
  • अँग्रेजी - यह पेपर भी 200 अंको का होता है अवम इसके अंक भी मुख्य परीक्षा मे नही जोड़े जाते है ।
  • निबंध - इस पेपर मे आपको दिये गए 2 विषयो पर निबंध लिखना होता है । 
ऐसे ही knowlege जानने के लिए हमारे और भी ब्लॉग पढ़िये लिंक पर क्लिक जरूर करेhttps://deshmukhguru.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments