How to Become an Air Hostess: Career, Salary, Air Hostess Institutes in India, Age Limit, Air Hostess Jobs, Etc

 How to Become an Air Hostess? ( एयर होस्टेस क्या है , कैसे बनाए अपना करियर जाने पूरी जानकारी )

एयर होस्टेस क्या है ( What is Air Hostess ) -

आपने देखा होंगा की जब आप हवाई जहाज मे के द्वारा किसी अन्य जगह की यात्रा करते है तो विमान मे आपको अन्य यात्रियो के साथ साथ कुछ ऐसे लोग भी दिखाई देते है, जो लोगो की सहायता करते है , उन्ही को Air Hostess कहा जाता है । इनकी एक खास ड्रेस होती है , जिससे उन्हे आसानी से पहचाना जा सकता है हालांकि विभिन्न देशो मे इनके ड्रेसों के बीच अंतर दिखाई देता है । Air Hostess प्लेन मे बैठे यात्रियो को प्लेन के आपातकालीन और प्लेन के सुरक्षा प्रक्रिया के नियमो को समझते है । वह यात्रियो को प्लेन से जुड़ी किसी भी परेशानियों को दूर करने मे मदद करती है । जो यात्री पहली बार प्लेन मे सफर करते है उनको Air Hostess काफी मदद करती है ताकि उन्हे कोई परेशानी ना हो । 

Air Hostess


Air Hostess का क्या काम होता है ?

एक विमान यात्रा के दौरान Air Hostess को मिलनेवाले काम निम्न है :- 
1. यात्रियो की सुविधा व सुरक्षा को सुनिश्चित करना - 
आमतौर पर आपने Air Hostess को यात्रियो के लिए खाने व पीने से जुड़ी जरूरतों को पूरा करते हुये देखा होंगा । लेकिन उनका काम महज यहा तक ही सीमित नही होता है , वह बीमार यात्रियो के जरूरतों का भी खयाल रखते है । इसके अलावा विमान उड़ान भरने से पहले उन्हे आपातकालीन व सुरक्षा  प्रबंधों का निरीक्कसन करना होता है ताकि विमान वह मे यात्रियो की सुरक्षा को सुनिश्चित करते है । 
2. विमान सेउतरने मे यात्रियो की सहायता करना - 
यात्रा के दौरान जब विमान कम उचाई पर आने लगता है उस समय Air Hostess यह सुनिश्चित करती है की विमान मे मौजूद खुली पढ़ी वस्तुओ को वहा से हटा दिया हो जिससे यात्रियो को कोई असुविधाए न हो । इसके बाद जब विमान लैंडिंग करता हो तब Air Hostess यात्रियो को उनका समान उतारने मे व उन्हे विमान से उतारने मे मदद करता है । 
              
3. उड़ान से पहले व बाद मे विमान की जाँच करना -
Air Hostess विमान के उड़ान भरनेसे पहले सभी उपकरणो की जाँच करती है और यह सुनिश्चित करती है की सभी उपकरण ठीक प्रकार से काम कर रहे है । वही , उड़ान के बाद भी वह विमान का निरीक्षण करती है , जिसमे वह यह जाँच करती है की सभी यात्रियो के समान हटा दिये गए है या नही । साथ ही यात्रियो दावरा इस्तेमाल  की गई ट्रेवलिंग शीट व्यवस्थित है या नही । इसके अलावा , Air Hostess विमान मे हल्की फुलकी सफाई भी करती है । 

Air Hostess के लिए EXAM  PATTERN 

कोर्स पूरा करने के बाद एयरलाइन मे एयर होस्टेस की जॉब पाने के प्रक्रिया मे आपको 3 स्टेप को पास करना होता है - 
1. लिखित परीक्षा - 
कोई भी एयरलाइन मे जॉब के लिए सबसे पहले Written Exam लेती है । एक्जाम पैटर्न किसी और Competitive Exam के जैसे हो होता है । जिसमे कई तरह के Objective Type Questions होते है । इस एक्जाम मे पास होने के लिए आपको किसी और एक्जाम की तरह अच्छी तैयारी करनी होती है । 

2. ग्रुप डिस्कशन -
लिखित परीक्षा क्लियर होने के बाद Group Discussion होता है जिसमे उम्मीदवार की लीडरशिप क्वालिटी , व्यवहारिक कौसल , कम्युनिकेसन स्किल और Presence  mind को जाचा जाता है । 

3. इंटरव्यू - 
Air Hostess की नौकरी पाने मे आखरी स्टेप आता है इंटरव्यू का , जिसमे आपकी Overall Personality को देखा जाएंगा । अगर आप इंटरव्यू मे भी पास हो जाते हो तो आपको ओ कंपनी जॉब शुरू करने से पहले 6 महीने की ट्रेनिंग देंगी । 





Air Hostess के लिए योग्यता 

  1. एयर होस्टेस बनने के लिए आपने मान्यता प्रपट संस्थान से 10+12 या उसके समक्ष की पढ़ाई पूरी कर ली हो । 
  2. जिन अभ्यर्थियो ने हाइ स्कूल की पढ़ाई नही पूरी की है उन्हे एक GED टेस्ट यानि जनरल एजुकेशन डेव्लपमेंट टेस्ट देना होता है । 
  3. होस्पिटेलिटी , ट्रेवल एंड टूरिज़म मे डिग्री प्रपट अभ्यर्थियो को वरीयता दी जाती है । 
  4. कम्प्युटर व गणित की सामान्य जानकारी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है । 
  5. अंग्रेजी भाषा के साथ अगर किसी आँय अंतरराष्ट्रीय भाषा मे पकड़ है तो उसका अलग लाभ मिलता है । 
  6. अभ्यर्थी ने एयर लाइन द्वारा  निर्धारितन स्थान पर 3 से 6 सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हुआ हो । D-Handles for Stretching, Gym Workouts, Home Workout, Pilates Training for Men and Women (Multicolour) Click HEre

एयर होस्टेस कैसे बने : ट्रेनिंग कोर्सेस

एक वर्ष की अवधि वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा  -

  1. Diploma in Air Hostess Training
  2. Diploma in Cabin Crew or Flight
  3. Diploma In Aviation and Hospitality Management
  4. Diploma in Hospitality and Travel Management
  5. PGDM in Aviation and Hospitality Services
  6. PGDM in Airport Ground Services
  7. PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
सर्टिफिकेट कोर्सज (3 से 6 व 6 से 12 माह के )
  1. Air Hostess Management
  2. Air Hostess Training
  3. Cabin Crew or Flight Attendant
  4. Airlines Hospitality
  5. Aviation Management and Hospitality
एविएशन मे डिग्री प्रोग्राम (2-3 वर्ष )
  1. BBA in Aviation
  2. B.Sc. In Air Hostess Training
  3. Bachelor of Travel and Tourism Management
  4. Bachelor of Hospitality and Travel Management
  5. BBA in Airport Management
  6. MBA in Aviation
  7. BSc Aviation
  8. MBA in Aviation Management

एयर होस्टेस सैलरी 

एक एयर होस्टेस के तौर पर आपका वेतन इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कौन सी एयर लिने के लिए काम कर रहे है । औसतन एयर होस्टेस लगभग 25,000 INR - 40,000 INR प्रति माह की कमाई करती है । वही , घरेलू एयर लाइने के साथ सीनियर पर पर काम करने वाली एयर होस्टेस का वेतन लगभग 50,000 INR - 75,000 INR होता है । अगर निजी एयर लाइंस की बात करे तो उनके द्वारा लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाता है । वेतन के सभी आकडे सांकेतिक है । 

जैसा की हमने आपको इस पोस्ट मे एयर होस्टेस के बारे मे पूरी विस्तार से जानकारी दे दी गयी है , अगर आपको इस पोस्ट मे कोई परेशानी आई हो तो आप हमे नीचे comment करके जरूर बताए हम आपकी परेशानी का समाधान जरूर देंगे । 
ऐसे ही Knowledge की बाते जानने के लिए और भी पोस्ट जरूर पढे - 

आगे पोस्ट मे आप किस नौकरी के बारे मे जानना चाहते हो , नीचे comment करके जरूर बताए ?

Post a Comment

0 Comments