आज हम जानेंगे SSC MTS Kya Hai? SSC MTS का Syllabus और SSC MTS का Exam Pattern क्या है ?SSC MTS me kaise APPLY karte hai ? SSC MTS Constable केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसका एग्जाम SSC के द्वारा हर साल पूरे देश में आयोजित किया जाता है। आइए जानते है SSC MTS के बारे में।
SSC MTS Kya Hai?
दोस्तो एसएससी और एमटीएस दोनों का फूल फार्म आपको जानना जरूरी है तो सबसे पहले जानते है की एसएससी एमटीएस का फूल फोरम क्या है । तो SSC Full Form ( Staff Selection Commission ) होता है । अब बात करते है एमटीएस का फूल फार्म होता है MTS Full Form ( Multi Tasking Staff ) होता है ।
यह एक परीक्षा होती है : जो एसएससी के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है । यह ग्रुप सी लेवल की परीक्षा होती है जो भारत सरकार के द्वारा विभिन्न विभागो के लिए आयोजित की जाती है । यह परीक्षा मुख्य रूप से दसवी पास होने के उपरान्त भी दे सकते है । वैसे इसमे बहुत तरह का सरकारी नौकरी मिलती है जैसे की चौकीदार , चपरासी , सफाई वाला और माली इत्यादि । तो कुछ इस तरह का नौकरी मिलती है जो 10th के स्टूडेंट के लिए काफी सही सरकारी जॉब होती है ।
SSC MTS की तैयारी कैसे करे ?
अगर आप दसवी कक्षा पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश मे है । तब आप एसएससी एमटीएस के विषय मे आवश्यक सोचे : क्योकि एसएससी एमटीएस की तैयारी अब दसवी पास होने के बाद से ही कर सकते है । सबसे पहले आपको इसके सिलेबस को काफी अच्छी तरह से पड़ना होंगा उसके बाद उसकी तैयारी करनी होंगी तथा उसके बाद उसका रिवीजन करना होंगा और साथ ही साथ आपको पीटीए है की आज के समय मे कोंपिटिसन बहुत ज्यादा बड़ गया है इस लिए एसएससी हर साल यह परीक्षा आयोजित करते रहती है पर उसमे पदो की संख्या काफी हदों तक कम होती है । इसलिए आपको इसकी मेहनत बहुत ज्यादा करनी होंगी ।
अब आप दोनों चरणों की परीक्षा पास कर लेते है उसके उसके उपरान्त आपसे चोटी सी पूछताछ यानि ( Interview ) किया जाता है इस इंटरव्यू मे आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछते है जिसका आन्सर आपको बहुत अच्छी तरीके से देना है लेकिन इस इंटरव्यू मे सबसे ज्यादा आपके बारे मे पूछा जाता है आपको इसकी तैयाती बहुत ही अच्छी तरीके से की जानी चाइए ताकि आपके लिए कोई दिक्कत न हो । खेर , जेबी आप इंटरव्यू कर पास कर लेते हो । उसके बड़ आप किसी भी पद पर नियुक्त किए जा सकते हो ।
अब यहा पे ये सारे एक्जाम को पास करना इतना भी आसान नही है इसके लिए आपको सही तरीके से मेहनत करना होंगा तब आप इसमे पास हो जाएंगे । क्यूकी यह एक्जाम एसएससी के द्वारा करवाया जाता है । तो आप सोच सकते हो की आपको कितनी मेहनत करनी होंगी खेर आप जानते है की एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करे (SSC MTS ki Taiyari kaise kare ) पूरी स्टेप जाने है -
- सबसे पहले अगर आपका Math अच्छा नही है तो आपको Math के सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे क्यूकी Math मे आपको दिक्कत हो सकती है इसलिए कोसिस करे की math मे ज्यादा कोसिस करे ।
- दोस्तों आप कोशिश करें कि जो पहले साल का एग्जाम हो चुका है उस क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करे अक्सर देखा जाता है कि क्वेश्चन पिछले साल के क्वेश्चन से मिलाजुला रहता है इसलिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करें।
- आप कोशिश करें कि जिस भी बुक से क्वेश्चन पूछा जाता है उसे पढ़ाई करने कि इससे आपको आपके लिए काफी हेल्प होगा और साथ ही आप कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं।
- आप खुद को इतना बदल दीजिए कि आप जब एग्जाम देने जाए तब आप टाइम लिमिट से पहले सारे सवालों को हल कर दे।
- आपको हमेशा जनरल नॉलेज और करंट अफेयर को पढ़ना है इसके लिए आप दिल्ली न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं।
SSC MTS के लिए योग्यता
अगर आप एसएससी एमटीएस के पद पर नौकरी पाना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना बहुत जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है -
- सबसे पहले आपका दसवी पास होना जरूरी है किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ।
- इसके बड़ जो भी student परीक्षा मे सामील होने वाले है वह भारत का नागरिक होना चाइए । अगर आप नेपाल या भूटान के नागरिक हो तो तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हो ।
- इसके लिए आपको मेहनत करने की क्षमता होनी चाइए : क्यूकी आज के समय मे कंपिटेसन बहुत ज्यादा बड़ गया है अगर आपको एसएससी एमटीएस की नौकरी पाना चाहते हो तो आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी होंगी ।
SSC MTS Syllabus
Syllabus of General Intelligence
(Reasoning)
- Number & Alphabetical Series
- Coding - Decoding
- Analogy
- Odd One Out
- Syllogism
- Directions Sense
- Ranking
- Non - Verbal ; Paper Folding & Cutting, Mirror Image, Embedded or Complete the Image, Counting Figure
- Blood Relations
- Matrix
- Mathematical Calculations
- Words order According to Dictionary
Syllabus of General English Language :-
- Spot the error
- Fill in the blanks
- Synonyms
- Antonyms
- Spelling / Detecting mis-spelled words
- Idioms & Phrases
- One world Substitution
- Improvement of Sentences
- Comprehension Passage
Syllabus of Numerical Aptitude :-
- Number System/ HCF/LCM
- Percentage, Average
- Time & LOs
- Ratio, Mixture & Allegation
- Time Speed Distance
- CI & SI
- Geometry
- Mensuratuin
- Trigonometry
- DI
- Algebra
Syllabus Of General Awareness :-
- भारत और उसके पड़ोसी देशो से संभन्धित जानकारी।
- विशेष रूप से खेल ।
- इतिहास ।
- संस्क्रती ।
- भूगोल ।
- आर्थिक परिद्रशय ।
- भारतीय संविधान सहित समान्य राजनीति ।
- और वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि से संबन्धित प्रश्न ।
दोस्तो जैसा की आपको पता होंगा की हम ऐसे ही प्रकार की जानकारिया लेकर आते रहते है । अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो आप हमे comment कर सकते हो ।
और भी पढे -
0 Comments