BDS क्या होता है ? What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi जाने पूरी जानकारी ?

 BDS क्या होता है  What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi

BDS क्या है ?

BDS का Full Form Bachelor of Dental Surgery होता है, ये एक 3 साल का Undergraduate Course है , इस कोर्स को आप 12th पास आउट होने के बाद कर सकते है । इस Course मे आपको दाँतो से संबन्धित सभी बीमारियो के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है , जिससे की आप आगे चलकर Dentist बन सकते हो । 

BDS Course Details क्या है जानने के बाद हम लोग ये जानते है की इस course को हमे करने के लिए हमारी Eligibility , Education , Qualification , क्या होनी चाइए । 


BDS कोर्स के लिए योग्यता ?

Simple भाषा मे बात करे तो ये यह एक undergraduate course है , जिसको करने के लिए आपके पास Physics , Chemistry , Maths , Biology , English जैसे सब्जेक्ट से 12Th पास होने की आवश्यकता पड़ती ही है । जिसमे आपके 50% से ज्यादा मार्क्स होने चाइए , उसके बाद ही आप इस कोर्स मे admission ले सकते है । 

BDS Dental images



BDS Course Duration 

इस कोर्स को पूरा करने मे आपको 3 साल का समय लगता है । इस कोर्स को आप 2 मोड से कर सकते है एक है Regular Mode और एक को Distance mode से करते है या करना चाहते है को साथ मे किसी Dental Collage मे जॉब भी कर सकते है । 

अगर आपको घर बैठे बिजली का बिल देखना या भरना सीखना हो तो इस विडियो को जरूर देखे click here

Admission Process For BDS 

BDS Bachelor of Dental Surgery मे Admission पाने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam देने की आवस्यकता पड़ती है । जब आप इस exam को clear करते है उसके बाद ही आपका Admission (बीडीएस) मे होता है । इसमे जो Entrance Exam आपको देने को मिलते है उनके नाम कुछ इस तरह से है । 
  1. NEET 
  2. AIPMT 
  3. COMDK 
यह Entrance Exam State and Central Government या उनके कई Department द्वारा Provide कराई जाती है । बताए गए Entrance Exam को पूरा करने के बाद कई University अपने लेवल पर Counselling पूरी करने के बाद स्टूडेंट को सेलेक्ट करती है । 

BDS Course Subjects 

(BDS) कोर्स मे आपको डेंटल से जुड़े हुये बहोत सारे कोर्स को पढ़ाया जाता है । जिन से जुड़े हुये कुछ Important Subject नीचे दिये गए है । 
  1. Orthodontise
  2. Oral Pathology and oral Microbiology
  3. Oral and Maxillogacial Surgery
  4. Human Physiology
  5. Materials used in Dentistry
  6. Human Oral Anatomy, Physiology, Histology and Tooth Morphology.

BDS कोर्स करने के फायदे

  1. तो चलिये अब जानते है हम BDS course करने के फायदे क्या क्या हो सकते है । 
  2. क्योकि हम किसी भी कोर्स करने के पहले उसके फायदे के बारे मे जानने के बाद ही उस कोर्स को करते है । 
  3. BDS कोर्स को करने के बाद आपके पास Undergraduate की डिग्री हो जाती है । 
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो privete या गवर्नमेंट जॉब भी कर सकते है । 
  5. इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छे से teeth डॉक्टर के नाम से जाने जाते है । 
  6. BDS कोर्स के बाद स्टूडेंट को otal phythogy , dental surgeon , dental assistant etc जॉब आसानी से मिल जाती है । 
  7. इस कोर्स को करने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाता है , जिसका उपयोग करके आप कुछ ही वर्षो मे exprience लेने के बाद आप कूद का क्लीनिक खोल सकते है । 
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने BDS क्या है के बारे मे पूरी जंकरिया प्रपट की उम्मीद करता हु की आपको यह जंकरिया अच्छे से समझ मे आई होंगी होंगी, अगर आपको bds kya hai समझेने मे कोई प्रोब्लेम आई तो हमे comment करे धन्यवाद । 

और भी आगे  पढे -

Post a Comment

0 Comments