ADCA क्या है ? ADCA कोर्स करने के फायदे ?
ADCA कोर्स क्या होता है ?
ADCA ( Full Form ) का फूल फॉर्म - "Advance Diploma In Computer Application" होता है । दोस्तो ADCA एक कम्प्युटर का ही कोर्स है । जिसे Advance Diploma In Computer Application कहा जाता है । अगर इसे आसान शब्दो मे कहा जाए तो ये कम्प्युटर क्षेत्र का डिप्लोमा कोर्स है । यह कोर्स कम्प्युटर का बेसिक कोर्स होता है । इस कोर्स मे हमे कम्प्युटर के बेसिक software जैसे MS Paint, MS WORD Office, Power Point के बारे मे पढ़ाया जाता है , ADCS कोर्स 1 साल का होता है । जिसे दो सेमेस्टर मे बाटा जाता है । पहला सेमेस्टर 6 महीने का होता है (DCA )। और दूसरा 6 महीने का कराया जाता है । इन दोनों से मिलकर इसे ADCA ( Advance Diploma In Computer Application) कहते है । अब तो आप जान चुके है की ADCA और DCA का क्या अंतर है ।
अगर आप पहला सेमेस्टर यानि 6 महीने का कोर्स करते है तो आपको DCA ( Diploma In Computer Application ) का सर्टिफिकेट दिया जाता है । यही आप 12 महीने का पूरा करते है तो आपको ADCA का सर्टिफिकेट दिया जाता है । अब तो आप समज ही गए होंगे की ADCA kya hota hai ?
ADCA कोर्स सिलेबस
- Information Technology and Basic Internet & Email.
- MS Office ( Microsoft Office)
- Computer Fundamental
- Basic English Typing
- Web Designing
- Tally
- Photoshop
- C++ Programming Language
- Microsoft access
- And other basic knowledge.
इन सभी पूरे सिलेबस को पूरा पढ़ने के लिए 12 महीने का समय निर्धारित है , कभी कभी इससे कम या ज्यादा समय भी एलजी सकता है । यह पढ़ने वाले टीचर और पर निर्भर करता है । इन Syllabus को दो Semester मे कराया जाता है ।
First Semester
- Computer Fundamental
- Microsoft Office ( MS Word , MS Excel, Paint )
- Microsoft access
- Basic Internet and Email
- Networking
- Multimedia Concept etc.
Second Semester
- Tally
- Visual Basic
- Photoshop
- HTML, And C++ Programming language
- C Programming
- Page Maker
Note :- HTML and C++ Programming Language, C programming, Visual Basic ye Syllabus कही कही पढ़ाया जाता है ।
ADCA Course Fees
ADCA कोर्स की फीस कितनी है , इसकी सटीक जानकारी बता पाना थोड़ा मुस्किल होता है क्यूकी इसकी कोई निर्धारित फीस नहीं होती है । यह आपके शहर और कोचिंग संस्थान पर निर्भर करता है ।
हमारे आस पास के शिक्षण संस्थानो के अनुसार ADCA Course की फीस 7000 से 9000 तक हो सकती है । ( Note :- यह ADCA की सटीक फीस नही है । )
ADCA कोर्स के लिए योग्यता
दोस्तो आमतौर पर अगर आप ADCA करते है तो पास 10th का सर्टिफिकेट होना चाइए । अगर आप साधारण कोचिंग संस्थानो से ADCA करते है तो आपको किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नही पढ़ती है बस आपको पढ़ने लिखने की थोड़ी बहुत ज्ञान होना चाइए ।
लेकिन अगर आप यही कोर्स को किसी Government संस्थान से करते है तो आपके पास 12th pass का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है । चाहे वह विज्ञान या आर्ट वर्ग का हो ।
ADCA Course करने के बाद कौन से JOB मिल सकती है ।
अगर आपने DCA कोर्स को पूरी तरह से कर लिया है तो आपको Computer Operator , Data entry job, Cyber Cafe , Computer , Web Designing , [ ADCA Course job Scope ] आदि क्षेत्रो मे जॉब के अवसर मिल जाता है । कभी कभी IT कंपनी मे भी Job के अवसर प्राप्त हो जाते है ।
जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट मे सब कुछ बताया है । तो आप ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी और भी पोस्ट जरूर पढे -
0 Comments