हेल्थ का ज्ञान || Health Knowledge || Health Tips

हम आज की इस पोस्ट मे आपको हेल्थ से releted जानकारी देने जा रहे है हमे उममित है आप इस पोस्ट तो अंत तक जरूर पढ़ोंगे आइये देखते है :- 

सबसे पहले हम बात करेंगे -

1. चेहरे को धोते समय बिलकुल भी न करे ये गलती - 

अगर आप अपना चेहरा धोने जा रहे है तो सबसे पहले आप अपने हातों को साफ कर लीजिये , गंधे हातों से चेहरा साफ करने का कोई फ़ायदा नही है । 
चेहरे को तो साबन से तो बिलकुल भी न धोये , अगर आपका फ़ेसवास खत्म हो गया हो तो बिना किसी रसायनिक पदार्थो के आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है । 
चेहरा धोने का पानी न तो बहुत गर्म होना चाइए और न ही बहुत ठंडा , बहुत अधिक ठंडा और बहुत अधिक गर्म पानी चेहरे हो नुकसान पहुचता है , इस लिए हल्के गुण गुने पानी से ही चेहरा धोना चाइए । 
चेहरे को बहुत अधिक धोना भी सही नही है चेहरे को बार बार अधिक धोने से चेहरे का निखार कम होता है । 

अगर आपको टेक्निकल से जुड़ी समस्या है तो  click here 

human body



2. Hight (हाईट कैसे बढ़ाए ) - 

किसी पेढ से अमरबेल उतारकर छाया मे सुखाकर व चूर्ण बनाकर रखे । इसे 1 से 3 ग्राम चूर्ण शहद के साथ मिलकर प्रतिदिन लेने से कद् बढ़ता है । 

3. पथरी का घरेलू उपाय - 

किडनी मे स्टोन होने पर जामुन का इस्तेमाल कर सकते है । जामुन खाने से छोटे साइज़ की पथरी भी गल जाती है । इसके लिए आप 10 मिली जामुन के रस मे 250 मिली सेंधा नमक मिलाकर दिन मे 2-3 बार रोज पिये , इससे पेसाब के रास्ते पथरी टूटकर बाहर निकाल जाती है । 
 जो लोग पथरी की समस्या से जूझ रहे है उन्हे भिंडी का सेवन भूलकर भी नही करना चाइए । क्यूकी ऐसा करने से किडनी स्टोन भी बढ़ सकता है । 

4. आखों की समस्या का घरेलू उपाय - 

दुनिया का सबसे ताकतवर फल कीवी है इसका सेवन करने से आखों से संभन्धित बीमारिया खत्म होती है और आखों की रोशनी बढ़ती है । 

5. पिंपल्स खत्म करने का घरेलू उपाय - 

पिंपल्स एक ही रात मे हो जाएंगे गायब पिंपल्स पर बर्फ लगाने से रक्त का संचार मे व्रद्धि होती है और रोमछिद्रो को भी प्रभावित करती है । जब आप बर्फ का इस्तेमाल करते है तो इससे पिंपल्स के आस पास की गंदगी और तेल निकाल जाता है । एक कपड़े मे बर्फ का टुकड़ा लेकर पिंपल्स पर घुमाये । इससे पिंपल्स की समस्या दूर होंगी । 
                सफ़ेद टूथ पेस्ट  को करीब 1 घंटे तक पिंपल्स पर लगाकर छोड़ दे । ध्यान रखे की टूथ पेस्ट जेल उक्त न हो । इस प्रक्रिया को रात के समय करे । इससे पिंपल्स की सूजन के साथ पिंपल्स भी गायब हो जाएंगे । 

लौकी का जूस चेहरे से डस्ट पार्टिकल को दूर करने मे सहायक होता है । साथ ही , स्किन पर मौजूदा ऑइल को हटाने मे भी ये मददगार है । 

6. कम पानी पीने के नुकसान - 

  1. मुह का सुखना 
  2. स्किन का ड्राई होना 
  3. ज्यादा पिंपल्स होना 
  4. ज्यादा थकान महसूस करना 
  5. यूरिन का रंग पीला आना 
  6. पाचन से जुड़ी समस्या होना 
  7. लंबे समय तक बीमार रहना 

7. पेट की समस्या से छुटकारा - 

एक ग्राम काला नमक और 2 ग्राम अजवाइन गर्म पानी के साथ सेवन करने से पेट की समस्या से समाधान मिलता और लाभ मिलता है । 

8. ख़ासी का घरेलू उपाय - 

ख़ासी की असरकारी दवा के तौर पर आप गर्म पानी और नमक का इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए आप गर्म पानी मे चुटकी भर नमक डालकर इससे गरारे कर सकते है । ऐसा करने से आपको ख़ासी से हुई गले के दर्द से राहत मिलती है । 

9. शरीर की कमजोरी दूर करने के उपाय - 

गेहु का किसमिस को रात मे भिगोकर सुबह उसके पानी का सेवन करने से भी शरीर की कमजोरी को कुछ ही दिनो मे खत्म किया जा सकता है । 

10. मोटापा दूर करने के उपाय - 

भोजन अच्छी तरह से चबा कर खाये साथ ही भोजा के बीच बार बार पानी न पिये और भोजन के 1 घंटे बाद कुनकुना पानी पिये इससे पाचन तंत्र ठीक रहता है । और मोटापा भी दूर होता है  साथ ही पेट से जुड़ी सभी रोग और समस्या दूर हो जाती है । 


जैसा की हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत सारी शरीर से जुड़ी समस्याओ के समाधान के बारे मे जानकारी दी है । अगर आपको ऐसे ही किसी समस्या की जानकारी चाइए तो आप हमारे comment box मे कमेंट कर के पूछ सकते हो । 
आप इस पोस्ट को अपने करिबियों के साथ भी शेयर कर सकते हो । 




और भी पढे - 

Post a Comment

0 Comments