PGDCA क्या है (What is PGDCA), कैसे करे पूरी जानकारी ?

 पीजीडीसीए  क्या है (What Is PGDCA in hindi) 


जैसा की हम जानते है आज के टाइम मे कम्प्युटर का अधिक उपयोग होते जा रहा हो ओ चाहे किसी भी फील्ड मे क्यू न हो आज की इस समय PGDCA का Full Form के बारे मे जानेंगे और PGDCA institute के बारे मे हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है आइए जानते है :-

 
पीजीडीसीए (PGDCA FULL FORM ) फुल् फॉर्म के बारे मे बताते है  POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है | पीजीडीसीए PGDCA कोर्स उन स्नातक छात्रो के लिए बनाया गया है , जो कम्प्युटर एप्लिकेशन मे अपना करियर बनाना चाहते है | इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रो को कम्प्युटर एप्लिकेशन मे प्रोफेस्न्ल ज्ञान प्रदान किया जाता है | वर्तमान समय मे भारत मे पीजीडीसीए कोर्स की अवधि एक वर्ष की है , इसे स्नातक के बाद किया जा सकता है | चाहे आप किसी भी सब्जेक्ट मे आप Graguate कर लो आप PGDCA कर सकते हो इसमे कोई भी सब्जेक्ट के स्टूडेंट इसे सफलतापूर्वक कर सकते है । 





पीजीडीसीए कैसे करे 

आप चाहे किसी भी शहर मे रहते हो या अभी के समय मे गाओ मे भी कम्प्युटर कोर्से सिखाये जाते है आप काही से भी इसे कर सकते हो इसमे आपको सबसे पहले मुख्य बाते जानना चाइए यदि आप पीजीडीसीए PGDCA कोर्स करना चाहते हो तो , आप PGDCA IGNOU, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी मे प्रवेश ले सकते है | अगर आपको इसके अलावा किसी और संस्थान का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है तो आप इसे न ले जैसा की हमने बताया है की यह निम्न संस्थान इस कोर्स को पूरा करने मे सहायक है । इन निम्न संस्थानो मे इसके द्वारा संचालित किया जाता है | आप PGDCA मे आप अपनी नजदीकी यूनिवर्सिटी या कालेज मे प्रवेश ले सकते है |

योग्यता (QUALIFICATION)

यदि आप पीजीडीसीए PGDCA पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेना चाहते है , तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय  से graduation डिग्री होना अनिवार्य है , इसके बाद आसानी से पीजीडीसीए पाठ्यक्रम मे प्रवेश ले सकते है |

फ़ीस (FEE )

              पीजीडीसीए पाठ्यक्रम की फ़ीस अलग अलग संस्थान मे अलग अलग रहती है , आप अपने नजदीकी कई कालेजो मे तुलना करके प्रवेश ले सकते है | इसमे अधिक फीस तो नही होती है लेकिन आप अपने शहर के किसी भी 2 या 4 से अधिक संस्थानो मे जाकर इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर आप अपने उजवाल भविष्य को सवार सकते हो इसके साथ ही आप पैसो की भी बचत कर सकते हो । 

पाठ्यक्रम का सिलेबस (SYLLABUS )

सभी यूनिवर्सिटी  मे पीजीडीसीए का पाठ्यक्रम भिन्न हो सकता है इसके जितनी बड़े संस्थान होंगे उसमे अलग अलग तरह के कोर्स उपलभ्ध होते है |कुछ यूनिवर्सिटी  मे यह समान भी पाया जाता है , इन सभी यूनिवर्सिटी  मे इस कोर्स मे यह टॉपिक अवश्य कवर किए जाते है | यह टॉपिक इस प्रकार है ।
  • Programming (VB.Net)
  • Information Technology
  • Internet & E-Commerce / web page Designing
  • software Development
  • Database Management System
  • Operating System (windows, DOS)
  • Communication Skills 
  • Project Work
  • Fundamentals of Computer
  • MS Office
  • (PC Packages) MS Access
  • Tally
जैसा की हमने आपको इन टॉपिक के बारे मे बताया है जिसमे आपको बहुत सी संस्थानो मे ये टॉपिक समान पढ़ाये जाते है इसके अलावा आपको अलग अलग संस्थानो मे इससे अलग टॉपिक के बारे मे बताया जाता है , अगर आपको जो सब्जेक्ट अच्छा लगता हो या सरल लगता हो तो आप उन सब्जेक्ट का चयन कर सकते हो मैंने इसके अलावा बहुत से टॉपिक के बारे मे पोस्ट बनाई है आप उन्हे देख कर उस सब्जेक्ट के बारे मे आप अधिक जानकारी ले सकते हो इससे आपको इसके बारे मे कोई भी संका (doubt) नही होंगा और आप इससे अच्छी तरह से पूरा कर पऔंगे । 

 Exam Pattern :-

अगर आप PGDCA करते हो तो आपको इसमे exam भी देनी होंगी , इसमे आपको सेमेस्टर मे बाट दिया जाता है इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बता रहे है ,  आपको सबसे पहले तो पहले 6 month तक सबको एक ही तरह के सब्जेक्ट के बारे मे पढ़ना होता है इसमे आपको कम्प्युटर के बारे मे बेसिक जानकारी दी जाती है , इसके बाद आपका एक्जाम लिया जाता है । 

उसमे पास होने के बाद आपको द्वितीय सेमेस्टर मे प्रवेश दिया जाता है, जब आपका द्वितीय सेमेस्टर मे प्रवेश दिया जाता है तो आपको इसमे अलग अलग सब्जेक्ट बाट दिये जाते है इसमे से आपको अपने पसंद का या आपको जिस सब्जेक्ट के बारे मे जानना हो या उसके बारे मे थोड़ा बहुत ज्ञान हो उस सब्जेक्ट का आप चयन कर सकते हो , इसमे भी आपको फिर उस सब्जेक्ट के बारे मे पढ़ना होता है फिर आपको 6 month होने के बाद आपकी उस सब्जेक्ट से रिलेटेड एक्जाम होंगी । 

इसके बाद आपको त्रतीय सेमेस्टर मे प्रवेश दिया जाता है इसमे भी वही प्रोसैस होता जो आपको द्वितीय सेमेस्टर भी किया जाता है लेकिन आपको इसमे फिर से अलग अलग सब्जेक्ट के बारे मे बाते जाता है अगर आप हमारी बाकी पोस्ट मे देखा होंगा तो आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएंगी , फिर से इसमे भी आपको एक्जाम देनी होंगी फिर उससे पास करने के बाद आपको चतुर्थ सेमेस्टर मे प्रवेश दिया जाता है । 

यह सेमेस्टर आपको अंत मे मिलेंगा इसमे भी आपको अलग अलग सब्जेक्ट के बारे मे जानने को मिलेंगा लेकिन यह अंत मे होता है इसके बाद आपको सब्जेक्ट का चयन करने के बाद आपको एक्जाम देनी होंगी और यह चतुर्थ सेमेस्टर को पास करने के बाद आपको PGDCA की mark sheet दी जाती है । 

जैसा की मैंने आपको PGDCA की पूरी जानकारी दे दी है आप इन सभी स्टेप को fallow कर के सफलतापूर्वक PGDCA कोर्स पूरा कर सकते हो । 

PGDCA कोर्स पूरा करने के बाद आप हमारी बाकी पोस्ट जानकार आप जॉब के बारे मे अधिक जानकारी ले सकते हो और आप उसमे जॉब के लिए apply कर सकते हो और PGDCA करने के बाद आप किसी भी सैक्टर मे जॉब हासिल कर सकते हो इसमे जैसे की - IT Industry, Education department, Banking आदि सभी जगह पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और आप अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हो । 

Post a Comment

0 Comments