सभी कृषि उपकरण पर मप्र में सब्सिडी कैसे ले।

 सभी कृषि उपकरण पर मप्र में सब्सिडी कैसे ले।

हर राज्य सरकार हर योजनाओं से यही कोशिश करती है कि किसान भाई इसका लाभ लें और अपनी खेती के जड़ को मजबूत करें।

सभी कृषि उपकरण पर मप्र में सब्सिडी कैसे ले।


मध्य प्रदेश द्वारा किसानों को समय-समय पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे कि किसानों को खेती करने में आसानी हो और वह बिना किसी दिक्कत के खेती कर सके और अपनी उपज और अपना मुनाफा दोनों ही बढ़ा सकें।



आपको बता दें कि समय के साथ आधुनिक युग में बढ़ता जा रहा है और इस आधुनिक युग के साथ आधुनिक परिवर्तन लाना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है और इसी वजह से कृषि क्षेत्र में भी आधुनिक यंत्रों का उपयोग होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आज के समय में हम आधुनिक यंत्रों के साथ कृषि कामों को और किसानी को सही तरीके से और आसान तरीके से जल्दी कर सकते हैं। 


हम सब जानते हैं कि आधुनिक जीवन हम लोगों के लिए काफी सरल है और इसी तरीके से खेती में भी आधुनिक यंत्रों का उपयोग कर हम खेती को आसानी तरीके से और अच्छी उपज करा सकते हैैं।

यह तो हम सब जानते हैं कि आधुनिक सामान बहुत ही ज्यादा महंगी होती है इसकी वजह से कोई आम इंसान इसको खरीदने में असफल रहता है और इसी वजह से मध्यप्रदेश में भी ऐसे कुछ कृषि यंत्रों कि समय-समय पर अनुदान प्रदान करती है जिससे कि किसान भाई इसका लाभ आसान तरीके से उठा सकें।


कौन-कौन सी कृषि यंत्र को मिली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी?


तो, अब हम आपके सामने एक सूची पेश करेंगे जिस सूची में आप सभी कृषि यंत्र का नाम जान पाएंगे कि आखिरकार मध्य प्रदेश में किस-किस कृषि यंत्र पर सब्सिडी अनुदान करी है।


ट्रैक्टर सब्सिडी 

रोटावेटर कृषि यंत्र सब्सिडी 

लेजर लैंड लेवलर 

रीपर कृषि यंत्र

बेड प्लांटर /मल्टी क्रॉप प्लांटर।

केवल पलाऊ/ मैकेनिकल / हाइड्रोलिक

कंबाइन हार्वेस्टर

पावर टिलर

मल्टीक्रॉप थ्रेशर

ट्रैक्टर माउंटेड

पैड़ी / राइस ट्रांसप्लांटर

रीपर बाइंडर

न्यूमेटिक प्लांटर

हैप्पी सीडर 

स्ट्राॅ बेलर

स्ट्राॅ रीपर

पावर हैरो

सीड ड्रिल

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल


क्या है मध्यप्रदेश की सब्सिडी स्कीम?

अब हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम क्या है और इस योजना के बारे में हर एक छोटी सी जानकारी।


योजना का नाम -एमपी किसान अनुदान योजना

विभाग - कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

आरम्भ की गई - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा

लाभार्थी - राज्य के किसान

आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन

उद्देश्य - कृषि उपकरणों की खरीद पर अनुदान देना

लाभ - किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी

श्रेणी - मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

आधिकारिक वेबसाइट - dbt.mpdage.org/


सिंचाई यंत्र की श्रेणी में कौन कौन से यंत्र है?


आपको बता दें कि कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत कृषि यंत्रों को दो श्रेणी में बांटा गया है पहला श्रेणी है कृषि सहायता यंत्र दूसरा है सिंचाई यंत्र।


सिंचाई यंत्र


पाइपलाइन सेट

विद्युत पंप सेट  

डीजल पंप सेट   

स्प्रिंकलर सेट      

रेन गन सिस्टम

ड्रिप सिस्टम


मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी के बारे में मुख्य जानकारी 


इस मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अनुसार कृषक द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जाता है।


यदि आवेदन निरस्त हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको आने वाले 6 महीने तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी।


कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्रदान किया जायेगा, जब वह सामग्री हेतु अनुदान की योग्य शर्तो की पूर्ती करते हों।


चयन किये गए डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज करना होगा।


यदि एक बार डीलर का चयन हो जाता है, तो डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।


इस योजना के अंतर्गत जो कृषक पात्र नहीं हैं उन कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया जायेगा।


डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री के लिए किया जाने वाला राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जायेगा, क्योंकि नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।


डीलर के जरिये अभिलेख एवं देयक पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिन में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments