Indian Navy क्या है ? Indian Navy को ज्वाइन कैसे करे पूरी जानकारी ? Deshmukh Guru.com

 Indian Navy क्या है ? 

हर देश की सरकार अपने देश की रक्षा के लिए उत्तरदायी होती है । भारत की सशत्र सेनाओ की सर्वोच्च कमान भारत के राष्ट्रपति के पास होती है और राष्ट्र की रक्षा का दायित्व मंत्रिमंडल के पास होता है । इस मण्डल को रक्षा मण्डल कहा जाता है । और ये मंत्रिमंडल सभी सशत्र्बलों को देश की रक्षा के संदर्भ मे कुछ दायित्व और उन दायित्व के निर्वाहन के लिए नीतिगत रूपरेखा और जानकारी देती है । भारतीय सेना को तीन कमांडो मे बाटा गया है जैसे - थल सेना , वायु सेना , और जल सेना (Navy) । भारतीय नोसेना देश की प्रमुख रक्षा सेवा है । ये एक ऐसी सेना है जो देश को जल मार्ग , समुद्रमार्ग से आने वाले आक्रमणों से बचाती है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय नोसेना विश्व की पाचवी बड़ी नोसेना है । 
Indian Navy क्या है ?



Father Of Indian Navy  

  • दोस्तो शायद आपको पता न हो की छत्रपती शिवाजी महाराज को "फादर ऑफ इंडियन नेवी " कहा जाता है । शिवाजी से पहले मराठा शासन ने 1674 मे Navy Force को स्थापित करने का कम किया था , शिवाजी को Navy की आधारशिला को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है । 
  • शिवाजी को कोकण और गोवा मे समुद्र की रक्षा के लिए एक मजबूत Indian Navy ki sthapna की थी शिवाजी ब्रिटिश पुर्तगाली और समुद्री लुटेरो से इस हिस्से को बचाना चाहते थे इसलिए उन्होने भिवंडी, कल्याण और पनवेल मे लड़ाई के लिए जहाज को तैयार करवाया था । 
  • शिवाजी के सचिव रहे मल्हारराव होल्कर के अनुसार शिवाजी के पास 400 से 500 जहाज थे । आज की मोर्डेन नेवी को उसी navy का हिस्सा माना जाता है जिसकी स्थापना मराठो ने की थी और फिर उसका विस्तार शिवाजी ने किया था , इस लिए शिवाजी को  "फादर ऑफ इंडियन नेवी " कहा जाता है । 
अगर आप Shopping करने के शौकीन हो तो लिंक पर क्लिक करे - Click Here

नेवी ज्वाइन करने के लिए योग्यता 

  • Indian Navy Join करने के लिए 12 वी कक्षा मे उत्तीर्ण होना अनिवारी है । 
  • 12वी कक्षा मे आपके पास PCM subject होना जरूरी है । 
  • इंग्लिश विषय मे कम से कम 50% अंक , फिजिक्स मे और केमेस्ट्री मे कम से कम 70% अंक होना जरूरी है । 
  • Indian Navy मे जाने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवाय है ।
  • पुरुषो के लिए कद 157 सेंटीमीटर और महिलाओ के लिए कद 152 सेंटीमीटर होना अति आवश्यक है । 
  • सबसे फले जरूरी बात कोई भी छात्र को हड्डी से संबन्धित कोई भी रोग न हो । 
  • छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाइए , पोस्ट के एकोर्डिंग छात्र के पास क्वालिफिकेशन होना जरूरी है । 
  • पुरुषो की छाती कम से कम 5 सेंटीमीटर तक होना जरूरी है । 

Indian Navy की तैयारी कैसे करे 

  • यदि आप नेवी की परीक्षा देते है आप पहले इसकी योग्यता के बारे मे इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रपट जरूर करे । 
  • Navy की परीक्षा के लिए आपको जनरल नोलेग की पूरी जानकारी होनी चाइए क्यू की सबसे ज्यादा प्रश्न इसी मे से पूछे जाते है । 
  • JOB को हासिल करने से फले इसकी प्लानिंग करनी आवश्यक है की हमे किस समय क्या करना पड़ेंगा । 
  • Navy मे हम जिस पद पर कार्य करना चाहते है उसकी परीक्षा की तैयारी हमे पूरे कार्य के साथ करनी चाइए । 
  • हमेशा नवी के पैटर्न को समझ कर ही हमे परीक्षा की तैयारी करनी चाइए । 
  • इसकी तैयारी के लिए हम जब भी कुछ पढ़ रहे हो हमे नियमित रूप से इसके नोट्स बनाने चाइए । 
  • परीक्षा देते समय हमारे अंदर का आत्मविश्वास होना चाइए हमे ध्यान रखना है की इसके लिए हमने कितनी तैयारी की थी । 
  • Navy की तैयारी के लिए हमारी इंग्लिश बहुत ही अच्छी होनी चाइए तो हमे इंग्लिश पर बहुत ध्यान देना चाइए , इंग्लिश के साथ साथ गणित भी मजबूत होना बहुत जरूरी है । 
  • हमे हर विषय की समय सारणी बनानी चाइए जिससे की हर विषय की तैयारी पूरी तरह हो सके । 
  • शारीरिक प्रशिक्षण पास करने के लिए नियमित अभ्यश करते रहना चाइए । 
  • हमेशा पुराने प्रश्नपत्र को समझे उनका भी अभ्यश जरूर करे । 
तो दोस्तो जैसका की आपने हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ी होंगी और इसकी तैयारी भी आप जल्द से जल्द शुरू करोंगे तो आप हमे नीचे Comment box मे कमेंट करके जरूर बताए । 

हमारी ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए Click Hare 


Post a Comment

0 Comments