Collage मे लेक्चरर (Lecturer ) कैसे बने । Lecturer या Professor बनने के आसान तरीके । DESHMUKH GURU

 Collage me Lecturer kaise bane 

कालेज मे लेक्चरर बनने के लिए क्या करे 

जैसा की आप जनेते है एक शिक्षक ही देश का निर्माण करता है, इस लिए भारत मे शिक्षक  का पद बहुत ही सम्मानजनक माना जाता है, एक उच्च शिक्षक  बनने के लिए वयक्ति के अंदर उच्च गुण होने चाइए इन वयक्तिगत गुण को अच्छे प्रसिक्षन के द्वारा विकषित किया जाता है भारत सरकार उच्च शिक्षा वयवस्था मे बेसिक स्तर से कालेज स्तर तक बदलाओ कर रही है इसी परिवर्तन के द्वारा विश्वविध्यालय अनुदान आयोग (UGC) का पुनर्गठन किया जा रहा है , इस पेज पर आपको कालेज मे लेक्चरर बनने के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है । 


कालेज टीचर बनने का मार्ग 

UGC NET का अर्थ है विश्वविध्यालय अनुदान आयोग की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट । इस इस परीक्षा का आयोग स्तर पर किया जाता है इस परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद सरकारी कालेज मे नियुक्त के लिए यूजीसी के द्वारा स्क्रीनिंग की जाती है इस परीक्षा का आयोग वर्ष मे 2 बार जून तथा दिसम्बर मे किया जाता है इसके माध्यम से लेक्चरर शिप हेतु अभ्यर्थियो की स्क्रीनिंग की जाती है । 

शैक्षणिक योग्यता :-
सामान्य वर्ग तथा ओबीसी अभ्यर्थियो के लिए नियुन्तम 55 % अंको के साथ परास्नातक परीक्षा उत्तीर्ण था एससी / एसटी अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 50 % अंक होने अनिवार्य है । 
यहा से शॉपिंग करे बम्पर डिस्काउंट - https://amzn.to/3xDNvOE

स्नातक स्तर पर :-
स्नातक मे आपको वही विषय लेना चाइए , जो विषय आपके इंटरमेडिएट  मे हो , जिससे आपको विषय की गहन जानकारी हो जाएंगी और परास्नातक मे आपको बहुत लाभ होगा , उन विषयो पर पकड़ आपकी इंटरमेडिएट  से ही होने के कारण आपको स्नातक मे अच्छे अंक प्राप्त होंगे , यह अंक आपको कालेज प्रोफेसर के  रूप मे अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे  । 

परास्नातक स्तर पर :-
परास्नातक मे आपको उसी विषय का चयन करना चाइए जिस विषय पर आपकी पकड़ सबसे अच्छी हो क्यूकी यूजीसी नेट परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए आपको परास्नातक मे न्यूनतम 55 % अंक लाना अनिवार्य है , अतः आपका लक्ष्य आपको इससे अधिक अंक प्राप्त करने का होना चाइए । 

festival Discount offer - https://amzn.to/3AoRG2t

परास्नातक के बाद :-
परास्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आपको यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी आरंभ कर देनी चाइए , इसके साथ ही आप म्फ़िल अथवा पीएचडी डिग्री के लिए अपने विषय मे रिसर्च करने के लिय आवेदन कर दे , यहा पर इस बात का ध्यान रखना होंगा की कालेज टीचर के रूप मे चयनित होने के लिए यूजीसी नेट क्लियर करना होंगा , परंतु आप अपने विषय मे doctred होना भी अत्यंत लाभदायक होता है यदि आपका लेचरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे चयन हो जाता है । तो आपको प्रोफेसर पद पर प्र्मोसन प्राप्त करने के लिए पीएचडी डिग्री अनिवार्य है इसलिए आपको नेटकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीएचडी डिग्री करना अति आवस्यक है । 

कालेज प्रोफेसर :-
1. शैक्षणिक योग्यता 
पीएचडी डिग्री था प्रतिठित जर्नलो के शोध पत्रो का प्रकाशन । 

2. वेतन 
एक कालेज प्रोफेसर के रूप मे 37,400 - 67,000 रु प्राप्त होता  है । 

कार्य अनुभव :- 
किसी कालेज / यूनिवर्सिटी मे न्युंतिम 10 वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव । 

लेक्चरार / जूनियर फ़ेलो रिसर्चर :- 

1. शैक्षणिक योग्यता :- 
लेक्चरार / जूनियर फ़ेलो रिसर्चर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है । 

कालेज टीचर बनने का मार्ग :-
यदि आप कालेज टीचर बनना चाहते है तो आपको 12 वी की परीक्षा के समय ही निर्णय लेना चाइए , जिससे आप इस दिशा मे सही तैयारी कर सके । 

स्कूल स्तर पर :-
कालेज मे जो भी विषय के आप प्रोफेसर बनना चाहते हो उसी के अनुरूप आपको इंटरमिडिएट मे विषय का चुनाव करना चाइए उस विषय के बेसिक concept क्लियर करने का अधिक से अधिक प्रयास करे जिससे स्नातक मे आपको लाभ मिलेंगा । 

असिस्टेंट प्रोफेसर 
1. शैक्षणिक योग्यता 
पीएचडी डिग्री तथा 55 % अंको सहित परास्नातक उत्तीर्ण । 

2. वेतन 
असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे 15,600 - 39-100 रु  ग्रेड पे प्राप्त होता है । 

कार्य अनुभव :-
कालेज / यूनिवर्सिटी स्तर पर न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण अनुभव या रिसर्च का अनुभव । 

प्रमोशन के अवसर :-
कालेज प्रोफेसर एक प्रोन्नति प्राप्त करने वाला पद है , इस पर सीधे चयन नही किया जा सकता है , इसके लिए आपके पास पीएचडी डिगी तथा आवश्यक अनुभव होना चाइए , यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपको इस क्षेत्र मे लेक्चरार के रूप मे अपने करेयर की शुरुआत करनी होती है इसके प्श्च्यत आपका प्रोमोशन अनुभव प्रदर्शन और वरिष्ठता के आधार पर आपको पहले , असिस्टेंट प्रोफेसर और बाद मे प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाती है । 

आयु :-
लेक्चरार पद के लिए कोई आयु निर्धारित नही की गयी है, परंतु जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए अभ्यर्थी के लिए आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच मे होनी चाइए , एससी / एसटी /ओबीसी अभ्यर्थी को आरक्षण के नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है । 


तो दोस्तो अगर हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करना । 

Post a Comment

0 Comments