इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे ? | How to Join Indian Army ?
व आर्मी की तैयारी कैसे करे ?
इंडियन आर्मी - जैसा की आपको पता होंगा की आज की हर युवा पीड़ी का सपना होता है की ओ आर्मी मे जाए और अपने देश, परिवार का नाम रोशन करे । आर्मी मे जाना इतना आशान भी नही है, जितना लोग बोलते है , आर्मी मे जाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और परिश्रम की जरूरत भी होती है इसमे आफ्ना द्रड परिश्रम भी होना चाइए ।
आइये आपको हम इसके बारे मे पूरी तरह से बताएँगे ।
Join Indian Army शैक्षणिक योग्यता
आर्मी मे भर्ती होने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी या 12वी पास होना अनिवार्य है तभी आप इसमे आवेदन कर सकते है .
Indian Army join के लिए उम्र सीमा
भारतीय सेना मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 1/2 वर्ष व अधिकतम उम्र 22 वर्ष ( सैनिक पद के लिए ) आँय पदो के लिए 23 वर्ष होना अनिवार्य है .
घर के किच्चन के लिए बेहतरीन गेजेट्स क्लिक कर जरूर खरीदे - https://amzn.to/3f9KrDu
भारतीय सेना के लिए शारीरिक योग्यता
Army Join करने के लिए शारीरिक योग्यता उपयुक्त होनी बहुत जरूरी है क्यूकी अगर कोई उम्मीदवार इसमे अनुत्तीर्ण होता है तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है उसके बाद आप नही भर्ती आने पर ही वापिस इसमे आवेदन कर पाएंगे .
लंबाई - 170 CM
वजन - 50 Kg
आखे - 6/6
इसके अलावा जो भी व्यक्ति आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है उनके शरीर मे किसी प्रकार का फेकचर नही होना चाइए .
वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय - https://deshmukhguru.blogspot.com/2021/07/blog-post.html
Join Indian Army Online Form Apply
भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिए आपको उनकी official वैबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होता है व आर्मी भर्ती से संबन्धित पूरी जानकारी आपको इनकी वैबसाइट पर मिल जाती है INDIAN ARMY पर आप भारतीय आर्मी से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे .
Indian Army Selection Process
भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों मे की जाती है -
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको इन तीनों चरणों को उत्तीर्ण करना होता है उसके बाद आप आर्मी की नौकरी पटापट कर सकते है .
1. फिजिकल टेस्ट
भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है जिसमे उम्मीदवारों को लंबी कूद , उचि कूद, दौड़ , थ्रो , आदि कई टेस्ट लिए जाते है व सभी टेस्ट के अलग अलग नंबर दिये जाते है ऊमीद्वारों जिस टेस्ट मे जैसा प्रदर्शन करता है उसके उतने ही नंबर जुडते जाते है .
उम्मीदवारों को 1.6 KM दौड़ 5 मिनट 41 सेकंड मे पूरी करनी होती है
2. मेडिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट मे उत्तीर्ण हुये उम्मीदवारों को अलग चरण मेडिकल टेस्ट के लिए चुना जाता है इसमे उम्मीदवारों की आखो की जाच मुख्य होती है व साथ मे कान, आवाज , खून का ग्रुप व अन्य कई जाच की जाती है .
अगर उम्मीदवारों के शरीर मे कभी भी कोई फेकचर हुआ पाया जाता है तो उस ऊमीद्वारों का भारतीय सेना मे भर्ती नही किया जाता है .
3. लिखित परीक्षा
यह भारतीय सेना भर्ती का अंतिम चरण होता है दोनों चरणों मे उत्तीर्ण उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जारी है जो की 100 marks का होता है व 1 घंटे का समय दिया जाता है .
अंत मे सभी परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों की उनकी मार्क्स के हिसाब से मेरिट बनाई जाती है उसमे चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना मे भर्ती किया जाता है .
भारतीय सेना भर्ती आम प्रक्रिया
आर्मी मे नौकरी प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे है उसके बारे मे आपको पता होना बहुत ही जरूरी है .
- सर्वप्रथम आपको http://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होता है .
- अब आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज़ आदि की जाच की जाती है
- अब सभी आवेदन कर्ताओ के लिए Physical Fitness Test आयोजित किया जाता है
- जो उम्मीदवार फिजिकल फ़िटनेस टेस्ट मे उत्तीर्ण होते है उनका Physical Measurement टेस्ट लिया जाता है
- इसमे उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को अब मेडिकल examination के लिए बुलाया जाता है
- जो भी ऊमीद्वारों मेडिकल टेस्ट मे उत्तीर्ण होते है उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है
- अब मेरिट जारी की जाती है उसके द्वारा ऊमीद्वारों का चयन किया जाता है
- उसके बाद सभी सफल उम्मीदवारों को अपने अपने केन्द्रो मे रिपोर्ट करने के लिए भेजा जाता है .
तो इस प्रकार से आर्मी की पूरी भर्ती की प्रक्रिया की जाती है, इसमे पूरी प्रोसैस अगर आप कर सकते हो तो आप समझ लेना की आपके सपनों क पूरा करने से कोई नही रख सकता है ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करना ।
अगर आपको कम कीमत मे लेटेस्ट मोबाइल लेना है तो लिंक पर क्लिक करे - https://amzn.to/3BOt4BL
0 Comments