Anganwadi Bharti 2022: 5वी पास कर सकते है आवेदन, ये है आवेदन करने की प्रक्रिया

 MP Anganwadi bharti 2022 : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया गया है जिसमें विभिन्न पद दिए गए हैं योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकतेी हैं और आवेदन के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको हर जानकारी मिल सके |

 महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि जा रही है। आंगनवाड़ी भर्ती में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाए आवेदन कर सकती है।


आंगनबाड़ी भर्ती के लिए सभी जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू

आंगनवड़ी में भर्ती के लिए सभी जिलों में नोटिफिकेशन ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत / नगर निगम स्तर पर जारी किये जा रहे है। उम्मीदवार अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र पर भर्ती की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है। जिन ग्राम पंचायत में पद खाली है वहा तहसील द्वारा उनके नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जा रहे है।

Anganwadi Bharti 2022 – Short Details

विभाग का नामसंचालक महिला एवं बाल विकास विभाग
पोस्ट नामआंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका
कुल रिक्ति800+
नौकरी करने का स्थानMadhya Pradesh
आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन
आंगनवाड़ी रिक्ति फॉर्म अंतिम तिथि21 मार्च 2022
श्रेणीभर्ती
वेबसाइटmpwcdmis.gov.in

जिला अनुसार आंगनवाड़ी वेकैंसी 2022

जिलाकार्यकर्तासहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्तासंपर्क नंबर
इंदौर2700731-2366058
धार54670307292-235066
झाबुआ19370207392-244397
अलीराजपुर16320607394-233131
खरगोन23480107282-232596
खंडवा052500733-2223794
बड़वानी2336007290-224445
बुरहानपुर1013007325-241495
योग15928512

Anganwadi Bharti 2022 – Important Documents
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
आवास प्रामाण पत्र
विवाह पंजीकरण
राशन कार्ड
Anganwadi Bharti 2022 – Selection Process
मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2022 में चयन होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा और सभी महिला अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

Anganwadi Bharti 2022 – Age Limit & Relaxation
मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती में Anganwadi jobs Age Limit उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
Anganwadi Vacancy 2022 Education Qualification
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण
मध्य प्रदेश एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 फॉर्म कैसे भरे?
सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
Download Form Click Here
Official Website Click Here


Post a Comment

0 Comments