Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी मे 2021 का नया तरीका

 बहुत ही कम लोग जानते है की सोश्ल एडिया का सबसे बड़ा प्लैटफ़ार्म Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है आपको बहुत कम लोग इसके बारे मे बताएँगे, आज के समय मे युवा पीड़ी इस सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल सबसे जायदा कर रही है, कुछ लोग अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती है . कुछ सालो मे Instagram से लोगो ने 1-2 साल की मेहनत करके आज अच्छा पैसा कमा रहे है । 1-2 साल की मेहनत के बाद अब घर बैठे उनकी अछि earning हो रही है। आप भी इनके जैसा पैसा कमा सकते हो ।

इस लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े और घर बैठे instagram से पैसे कैसे कमाए यह भी जाने . 

instagram



Instagram Se Paise Kaise Kamaye

जैसा की आपने देखा होंगा की जब कोई सेलिब्रेटी को आपने follow किया होंगा तो आपको उसके account मे और भी बहुत सारे लोग suggestion मे दिखते होंगे उसके भी follower's लाखो मे दिखाई देते है । 
जिनके followers अच्छे होते है उनको कंपनी से स्पोनसरशिप मिलती है जिससे की ओ घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है , आइसे देखते है उसकी प्रोसैस स्टेप by स्टेप कैसे पूरी करते है । 

  1. Choose A Niche

अगर आपको instagram से पैसे कमाना है तो आप सबसे पीएचएल अपना एक Niche क्लियर करे उसके बाद आप एक professional अकाउंट बनाए अगर आपका Niche क्लियर रहा तो आप के जो followers रहेंगे ओ आपके contant मे इन्टरेस्ट रखेंगे और आप जो सेल करना चाओंगे ओ भी परचेस कर लेंगे अगर आप अपना blog पर ट्राफिक लाना चाहते हो तो ओ भी आ जाएंगा लेकिन उसके फले आपको आपका Niche क्लियर करना बहुत ही जरूरी है । 

    2. Post Frequency

आपका Niche चुनने से यहा कुछ नही होंगा उसके बाद एक  अहम स्टेप सामने आ जाती है जो की है पोस्ट अगर आप आपने account का नाम अच्छे से चुन लेते हो तो आपको उसके आपके account जैसे intresting पोस्ट भी करना जरूरी है आपके account को Grow करने के लिए उसमे 2 से 3 पोस्ट करना जरूरी है इसमे आपका account ग्रो करने लगेंगा और आपके सामने धीरे धीरे सच होने लगेंगे । आइसे देखते है अब इसके बाद की प्रोसैस क्या है । 
smartphone


   3. Stories

यह माना जाता है की अगर आपका account ग्रो करना है तो आपको पोस्ट के साथ साथ सुरुयात मे आपको 4 से 5 स्टोरी डालना बहुत जरूरी है इसके बारे मे मै बताता हु की अगर आपको अकाउंट ग्रो करवाना है तो आपको स्टोरी डालने के साथ ही Hastag, या mention करना भी बहुत जरूरी है की की बहुत सारे hastag विरल हो अजते है उस्न=मे आपकी पोस्ट डिकने लग जाती है उसके कारण आपके अकाउंट मे ट्राफिक आने लग जाता है और आपका अकाउंट ग्रो करने लगता है । 
यही कारण है की है की ग्रो करने के लिए पोस्ट के साथ साथ स्टोरी भी डालना बहुत जरूरी है ।

   4. Engagement 

आपको पेज कर ट्राफिक लाने के लिए पोस्ट मे HashTags की जरूरत होती है आपको पोस्ट जैसी रहेंगी उसी से रेलेटेड आपको HashTags लगाना बहुत जरूरी होता है कुछ लोग बिना HashTags लगाए हिओ पोस्ट शयर कर देते है इससे आपके पोस्ट के थ्रु ट्राफिक नही आता है । 

आपके गार्डन को कलर कलर के फूलो से सजाना चाहते हो तो दिये ज्ञे लिंक पर क्लिक करेhttps://amzn.to/2ViAplN    https://amzn.to/3zJZCLu


Instagram Se Paise Kamate hai 

अगर आप instagram से अच्छी ख़ासी Earning करना चाहते हो तो हमारे द्वारा नीचे दिये ज्ञे स्टेप को फॉलो जरूर करे । 

1. Promotion

जब आपके अकाउंट मे ट्राफिक अच्छा आ जाता है तो आकोफ्ले कुछ अच्छे पोस्ट करना है जिससे की आपके अकाउंट को कोई कंपनी अगर देखे तो आपको प्रमोशन के लिए जरूर कहे, अगर आपका अकाउंट मे ट्राफिक आता हो तो आप किसी व्यक्ति के अकाउंट को mention करके भी उसके अकाउंट मे ट्राफिक ल सकते हो और आपके अनुसार उससे पैसे ले सकते हो । 
इसमे आपको अच्छी अर्निंग के चांसेस है , आज की युवा पीड़ी को अपने अकाउंट मे बहुत सारे फ़ालोवर दिखना एक प्रकार का ट्रेंड हो चुका है तो ओ इस प्रोसैस को पूरा फॉलो करेंगे ।

2. Brand को Promote करके 

आपका अकाउंट अच्छा Professtional दिखेंगा तो आक्प किसिका भी प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते हो और आप किसी की शॉप या कंपनी का प्रमोशन भी कर सकते हो इसमे आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा भी मिलेंगा और आपको अर्निंग भी अच्छी ख़ासी होने लगेंगी । 
इस प्रोसैस से आप आपका भी या किसी और का भी प्रॉडक्ट का प्रमोशन कर सकते हो । 

3. Photo को बेच कर 

आप अगर Photography का शौक रखते हो तो आप किसी कंपनी को आप अपना stock फोटो शेयर कर के आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हो, Discription मे आप लिंक  या contact नंबर  देकर उसका आप enquary करवा सकते हो इससे की बहुत सी कंपनी आपसे कांटैक्ट करेंगी और आपको कमाई के जरिया भी बढ़ेंगा । 

4. Affiliate Marketing करके 

जैसे जैसे जमाना तरक्की करेंगा वैसे वैसे ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चलता र्हेंगा इस लिए आप किसी भी कंपनी जैसे Amezone , Flipkcart आदि जैसे कंपनी मे अपना फोरम भर कर affiliate मार्केटिंग कर के आप इसमे अच्छी कमाई कर सकते हो इसमे आप जीतने प्रॉडक्ट सेल करोंगे उसके आधार पर आपको commision मिलेंगा आप जीतने अधिक कीमत का प्रॉडक्ट सेल करोंगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होंगी , इसके थ्रु भी आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हो .  


जैसा की आपने देखा होंगा की मैंने आपको स्टेप by स्टेप पूरी प्रोसैस बता दी है आप इसे फॉलो करके घर बैठे कमाई कर सकते हो. 



अगर आपको 7000 mah battry वाला मोबाइल फोन 1000 रु कम कीमत मे खरीदना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे - https://amzn.to/3x7LHwL



Post a Comment

0 Comments