Online Transition करते वक्त इन बातों का रखे ध्यान (what is online transaction in hindi)
Keep these things in mind while doing Online Transition
सबसे पहले हम आपको बता दे की ऑनलाइन Transaction क्या है , जैसा की आपने देखा होंगा लोग अक्सर कहते रहते है की उसे ऑनलाइन पेमेंट करना है मैंने उससे ऑनलाइन पेमेंट लिया है , या मैंने ऑनलाइन पेमेंट देकर यह खरीदा है , ये सब प्रोसैस ऑनलाइन ट्रैनजिशन के कारण होता है , इन्हे करने के लिए आपको गूगल playstore पर बहुत सी एप्लिकेशन आ गयी है , जैसे की PhonePe, Google pay, paytm, Bhim Upi, आदि यह सब लीगल एप्लिकेशन आ जगयी है , इसके साथ ही कुछ फ्रॉड apps आ गयी है , इससे आपको सावधान रहना है , इस लिए हमने ये पोस्ट आपके लिए ध्यान मे रखकर बनाई है । आइए जानते है इसके बारे मे पूरी प्रोसैस क्या है ?
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद कभी भी अपने कार्ड की जानकारी किसी भी प्लेटफॉर्म पर सेव न करे । इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है । आपकी यह सीक्रेट जानकारी को आप पब्लिक मे ल सकते हो इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है , इस लिए आपको इसका बहुत ध्यान रखना है । ऐसे मे हमेशा ध्यान रखे की पेमेंट करने के बाद अपने कार्ड की जानकारी डिलीट कर दे । और जब भी आप अपने वैलट का पासवर्ड डालते है तो आपको अपना पासवर्ड को देख परख के डालना है ।
जब भी आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट या Transition करने के लिए पब्लिक वाई फ़ाई और साइबर cafe का इस्तेमाल न करे । ऐसे करने से आप ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । जब भी ऑनलाइन पेमेंट करे तो प्राइवेट वाई फ़ाई या अपने मोबाइल से करे ।
आप जब भी किसी ऑनलाइन transation करते हो या किसी एप्लिकेशन download करते हो तो आपको इससे पहले इसकी सही तरीके से जानकारी ले लेना है की यह सही है या गलत है ।
जिस भी प्लैटफ़ार्म से आप apps को install करते है , तो इसे गूगल playstore से download करे और about मे इसकी जानकारी पूरी तरह से देख ले समज ले ऐसे मे आपको ये फाइदा मिलेंगा की आप किसी फ्रॉड एप्लिकेशन को अपने मोबाइल से बचा सकते है , ऐसा करने से किसी भी तरह की धोका धड़ी से बच सकते है ।
क्या होता है ऑनलाइन पैसो का आदान प्रदान (What is the Means Of Online Transition)
जब भी आप ऑनलाइन Transition करते हो तो आपको सबसे पहले ये बात का ध्यान करना है की आप Online Transition कौन से app से कर रहे हो , आप जब भी transition करते हो तो आप इंटरनेट के माध्यम से आपके पैसो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रहे हो आपका पैसा घर बैठे बैंक से कट कर दूसरे के बैंक मे चले जाता है । ये होता है ऑनलाइन ट्रैनजिशन ।
ऑनलाइन पैसो का आदान प्रदान कैसे होता है how to work online transaction
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तब आप उसमे देखते होंगे की कई तरह के प्रॉडक्ट आपको देखने के लिए मिल रहे है है , ऐसे मे आपको देखना यह है की जो भी प्रॉडक्ट आप purchase कर रहे हो उसके नीचे उसकी प्राइस लिखी हुई होती है , जब आप उसे ओपें करके buy now करते हो तो , आपको पेमेंट का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चूस करते हो फिर आप उन्हे पेमेंट देते हो उसके आपको Debit Card, Credit Card, या Bhim UPI आदि का ऑप्शन मिलता है आप उसे चूस करने क बाद आप उसमे नंबर डालते हो , फिर ओ नंबर ऑनलाइन स्कैन करता है फिर बैंक के माध्यम से वह पैसे आपके अकाउंट से कट कर उनके अकाउंट मे चले जाते है ,
जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो उसे 2 से 3 बार देख लेना है सही तरीके से जाच कर लेना है , की आपने पूरी डिटेल्स सही तरीके से भरी है या नही ऐसे मे अगर आप गलत डिटेल्स को फ़िल करते हो तो वह किसी और के अक्कोपुंट मे पैसा चले जाएंगा और आप नमस्ते बोल देंगा 😂
0 Comments