पुराना फोन भी आपके काम आएंगा , इन 5 तरीको से करे इसका इस्तेमाल ,
जैसा की आपने देखा होंगा अक्सल लोग अपना पुराना मोबाइल फोन जल्द से जल्द बादल देते है , जिसका कारण मुख्य रूप से है ओ हम आपको बताएँगे और पुराने फोन का इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे मे भी , किसी का old android phone hacks हो जाता है , या उसका डिस्प्ले चले जाता है ऐसे मे हम उसका डिस्प्ले use कर सकते है how to use old mobile display, या reuse old phone camera का कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है ।
आइये जानते है इसके बारे मे Step By Step Full Destails :-
पुराने Smartphone को Security Camera की तरह कर सकते है इस्तेमाल
अगर आपके पास पुराना smartphone है तो आप उस डिवाइस को होम सेक्युर्टी (Home Security) के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए आपको नए और पुराने स्मार्ट फोन मे security कैमरा app download करना होंगा , इसके बाद गूगल आईडी से उसे लोग इन करना पड़ेंगा । अब आपको दोनों डिवाइस आपस मे कोननेट हो जाएंगे । इसके बाद आप पुराने फोन से अपने घर की सुरक्षा कर सकेंगे। आप इस तरह से भी आपके पुराने मोबाइल फोन के जरिये घर की सुरक्षा कर सकते है काही से भी कभी भी , इसमे आपका खर्चा भी बचेंगा और काम भी पूरा 100 % होंगा । अगर आपके पास भी पुराना मोबाइल फोन रखा हुआ है तो आप आपके घर पर यह प्रोसैस जरूर करके देखिये ।
Wi - Fi की जानकारी
आप अपने पुराने फोन मे वाई फ़ाई नेम और पासवर्ड की फोटो खींचकर रख सकते है । इससे फायदा यह होंगा की आपको वाई फ़ाई नेम और पासवर्ड यह रखने की कोई जरूरत नही पड़ेंगी । जब भी आपके घर कोई भी आता है तो आप उसे आसानी से वाई फ़ाई का नाम और पासवर्ड बता सकते है ।
और एक यह भी फायदा है की , आपके पास दो मोबाइल फोन है और एक मे सिम कार्ड नही लगा हुआ है तो ऐसे मे आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल फोन मे वाई फ़ाई कनैक्ट करके आप इंटरनेट का मजा ले सकते हो ।
बिजनेस (Business) कार्ड रखने की नही है जरूरत
आपके साथ कई बार ऐसा होता है की , हमारे पास इतने सारे बिज़नस कार्ड आ जाते है , जिन्हे रखने मे हमे परेशानी आती है । ऐसे मे आप अपने पुराने smartphone मे स्कैनर की मदद से आप स्कैन करके रख सकते है , और इसे आप download भी कर सकते है । इसके बाद उन सभी बिज़नस कार्ड को app के जरिये स्कैन करके अपने फोन मे स्टोर कर ले । इससे आपको ज्यादा बिज़नस कार्ड रखने की जरूरत नही पड़ेंगी । और आप बेफिक्र से काही पर भी जाकर कार्ड दिखा सकते हो और कार्ड घूमने का डर भी नही रहेंगा । अगर आप भी बिज़नस कार्ड रखते हो तो ऐसा जरूर करे ।
फोन से सुलझा सकते हो मैथ्स प्रोब्लेम
अगर आपके घर मे छोटे बच्चे है और आप उन्हे होम वर्क करवाते हो ऐसे मे अगर आपकी मैथ्स कमजोर है तो डरिए नही , आप deshmukh guru पेज पर हो , इसका समाधान हम लेकर आए है , आप पुराने smartphone मे Photomath नमक apps download कर ले । इसके बाद यह app फोन के camere के जरिये मैथ की प्रोब्लेम को स्कैन करके स्टेप बाय स्टेप हल करने का तरीका बता देंगा इससे आप आसानी से किसी भी मैथ्स प्रोब्लेम को चुटकियों मे सुलझा पाएंगे। ऐसा करके से आपके बच्चो को आप किसी बात के मैथ्स मे topper बना सकते हो । अगर आपको यह समझ आ गया हो तो आप भी इसे एक बार ट्राइ करके जरूर देखे ।
गेम खेल सकते है
अगर आपको गेम खेलने का शौक है ऐसे मे आप अपने नए फोन मे बड़े साइज वाले गेम इन्स्टाल नही करना चाहते है तो आप अपने पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते है । इसमे आप गेम download कर सकते है , इसमे आप गेम download कर सकते है । यदि स्टोरेज कम पड़ जाती है तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से उसे बढ़ा सकते है । इस तरीके से भी आप अपना पुराना मोबाइल फोन इस्तेमाल मे ल सकते हो ।
आलार्म लगा सकते है
आप हर दिन शुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हो या शुबह आपको जल्दी उठना पड़ता है ऐसे मे कभी कभी आपका मोबाइल फोन रात मे डिस्चार्ग हो जाता है तो आप अपने पुराने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हो , ऐसे मे आपको हमेशा ही आपके पुराने मोबाइल फोन मे आलार्म लगाकर रख देना है , ऐसे मे अगर आपका मोबाइल फोन कभी बंद भी हो जाएंगा तो पुराना वाला मोबाइल फोन चालू रहेंगा , ऐसा भी आप कर सकते हो ।
विडियो बनाने के काम मे
अगर आप एक youtuber बना चाहते हो , तो ऐसे मे आपको विडियो बनाने के लिए न्यू मोबाइल लेना पड़ता है फिर आप स्क्रीन रेकॉर्ड करके विडियो बनाते थे , लेकिन अब आपको आपकी विडियो भी बनाना है ऐसे मे आप कैमरा लेने का सोचते हो , तो आप ऐसा नही करे अगर आपके पास पुराना मोबाइल फोन रखा हुआ है तो आप उसके कैमरा का use कर सकते हो , आप एक मोबाइल मे स्क्रीन रेकॉर्ड करिए और दूसरे मे आपकी विडियो रेकॉर्ड करिए फिर उसे एडिट करके एक कर दे।
अगर आपको विडियो एडिट करते नि आता है तो आप youtube पर Mohit Monitor सर्च करिए उसकी आपको playlist मिल जाएंगी जिसे देख कर आप विडियो एडिट करना सीख जाएंगे ।
जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट मे पुराने फोन को नए जैसा इस्टेम कैसा करे इसकी आपको अच्छे से पूरी इस पोस्ट मे जानकारी दे दी गयी है , अगर आपको इसके बारे मे कुछ समझ मे नही आता है तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते है , और इसके बारे मे आपको और भी पता हो तो आप हमे कमेंट करके बताए और हम ऐसी ही पोस्ट जब बनाएँगे तो आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी दे देंगे । अगर आपको इसके बारे मे विडियो के माध्यम से जानना चाहते हो तो आप youtube पर Mohit Monitor सर्च करिए आपको तरह तरह की जानकारी मिल जाएंगी ।
0 Comments