B.Com क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

 B.Com क्या है 

बी. कॉम जिसका फूल फॉर्म बैचलर ऑफ कामर्स (Bachelor of Commerce ) है ये एक अंडर ग्रेजुएट (Graduate ) प्रोग्राम है जिसमे स्टूडेंट को एकाउंटिंग के रेलेटेड कामो के लिए तैयार किया जाता है यादी की इसमे आप कोई एकाउंटिंग (Accounting ) मे जाब प सकते है और वैसे बी. कॉम कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट 11th 12 th कामर्स से करते है और वही लोग बी .कॉम जैसे कोर्स करते है ये भी एक ग्रेजुएटडिग्री होता है जिसे करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाते है ।

वैसे तो ये बी .कॉम कोर्स बहुत ज्यादा पापुलर है हमारे देश क्यूकी इस कोर्स को करने के बाद मैनेजमेंट बहुत अच्छे से करते है किसी भी चीज का जैसे की बैंक मे पैसे का लें दें का हिसाहब किताब करना ये सारे चीजों का करना बी .कॉम कोर्स मे सिखाता है ये 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जाब 11th 12th कामर्स से किए हो तो आए जान लेते है बी .कॉम करने के लिए क्या क्या एबिलिटि होनी चाइए ( Minimum Qualification for B.com) ?



B.Com कोर्स के लिए योग्यता

  • ·         12th पास करे कामर्स सब्जेक्ट से और अच्छे मार्क्स लाये केएम से केएम 45% होना चाइए B.Com मे addmition लेने के लिए
  • ·         12th के बाद बी. कॉम कोर्स कर सकते है 

PGDCA क्या है, कैसे करे पूरी जानकारी


बी.कॉम (B.Com) के सब्जेक्ट

बी.कॉम कोर्स मे आपको वही चीज पड़ाए जाते हाइजो क्मेरिसियाल मे प्रयोग होता है ओर इसमे भी बहुत ज्यादा दीप नालेज मिलती है तो चलो जानते है बी.कॉम कोर्स मे हमलोग क्या पड़ सकते है .

  • ·         बैंकिंग
  • ·         इंग्लिश
  • ·         बूक्किपिंग
  • ·         मैथ्स
  • ·         बिज़नस लॉं
  • ·         इंकम टैक्स
  • ·         इक्नोमिक्स
  • ·         इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी

औए भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पड़ाया जाता है


B.Com course कैसे करे

12वी पास करे बी.कॉम कोर्स के लिए

अगर आपको एक CA बनाना हो या फिर एकाउंटिंग के रेलेटेड कुछ भी बनाना हो तो आपको सबसे फले 12th पास करना होंगा कामर्स सब्जेक्ट से इसके बाद जैसे ही 12th पास कर लेते हो इसके बाद B.com मे एडमिशन लेने के लिए आपको एंटरेंस एक्जाम देना पड़ता है .

अगर आपको अपने देश के टॉप collage से बी.com करना है तो आपको एंटरेंस एक्जाम से गुजरना होंगा और अगर ऐसे ही किसी भी collage से करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे ऐसे collage है जो आपके मार्क्स को देखकर एडमिशन दे देते है लेकिन टॉप collage के लिए एंटरेंस एक्जाम देना होंगा . 


RTO Officer क्या है, कैसे करे पूरी जानकारी

B.com के लिए एंट्रेस एक्जाम दे और क्लियर करे

अब आपको 12th पूरा करने के बाद एंटरेंस एक्जाम देना है बी.कॉम करने के लिए जैसे ही आप एंटरेंस एक्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंटरेंस एक्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंटरेंस के मार्क्स के अनुसार आपको collage दिया जाता है आपको एडमिशन लेना होंगा तो आप एडमिशन ले .

बी.कॉम की पढ़ाई पूरी करे

बी.कॉम collage मे एडमिशन लेने के बाद आपको बी. कॉम कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होंगी जो पूरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढ़ाई करना है तभी आपको अच्छे कंपनी मे जॉब लगेंगी और एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो आपको मेहनत से पढ़ाई करके बी.कॉम पूरी करी है . 

B.Com करने के फायदे  

बी.कॉम कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर मे आपको कुछ फायदे बताना चाहता हु जिससे आपको एक अंदाजा लग सके और आपको बी.कॉम कोर्स करने मे मजा भी आए दरअसल कोई कोर्स खराब नही होता हिय बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है बी.कॉम कोर्स के फायदे .

·         बी.कॉम करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है

·         ये एक ग्रेजुअशन प्रोग्राम है जिसे करने के बाद हायर नालेज के लिए MCom, MBAMCA जैसे कोर्स मे नाम एडमिशन कर सकते है

·         बी.कॉम कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े कोमेरसियाल कंपनी मे जॉब कर सकते हो

·         आप आसानी से Accounting या इस तरह कोई जॉब प्रपट कर सकते है

·         बी .कॉम करने के बाद CA जैसे बड़े प्रोफेशन मे जा सकते है


Post a Comment

0 Comments