Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

 मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) 48 साल के हो गए है। उनका जन्म 16 जनवरी, 1978 को राजापालायम में हुआ था। उनका पूरा नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति कालीमथु है। बता दें कि फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर, गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर भी है।

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत


 साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले विजय अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विजय की शुरुआती जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही। उन्होंने चंद रुपए कमाने के लिए हर छोटे से छोटा काम किया। नीचे पढ़ें विजय सेतुपति की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...

आपको बता दें कि आने वाले समय में विजय सेतुपति कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में हैं विक्रम, मैरी क्रिसमस, काथु वकुला रेंडु काधल, 19(1)(a), Maamanithan, यादम ऊरे यावरुम केलीर, मुंबईकर है। 

विजय सेतुपति ने चेन्नई के कोडंबक्कम के एमजीआर हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की। फिर उन्होंने चेन्नई के धनराज बैड जैन कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई के साथ ही वे नौकरी भी करते थे ताकि अपना हाथ खर्च निकाल सके। 

उन्होंने होटल में कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर की भी नौकरी की। कॉलेज के खत्म होते ही उन्होंने अकाउंटेंट की नौकरी शुरू कर दी थी। वे दिन-रात मेहनत करते थे ताकि कुछ पैसा कमा सके।

बता दें कि विजय सेतुपति के तीन भाई बहन है, जिनकी जिम्मेदारी भी इन्हीं के ऊपर थी। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए वे दुबई चले गए क्योंकि वे और ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे। हालांकि, दुबई की नौकरी से वे ज्यादा खुश नहीं थे और इसलिए वे वापस देश लौट आए। 

घर लौटने के बाद उन्होंने इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस किया। उन्होंने मार्केटिंग का काम भी किया जहां उनकी मुलाकाक एक दिन डायरेक्टर बाबू महेंद्र से हुई। और महेंद्र ने ही उन्हें एक्टिंग फील्ड में किस्मत आजमाने की सलाह दी। 

2010 में विजय सेतुपति ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की। 2010 में आई फिल्म थेनमर्कु परुवाकाटरू (Thenmarku Paruvakataru) में उन्हें लीड रोल ऑफर हुआ। 2012 में आई फिल्म सुंदरपंडिअन में विजय ने विलेन का रोल भी निभाया था। वे अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

2015 में आई फिल्म ऑरेंज मिठाई के विजय सेतुपति लेखक और निर्माता दोनों है। उन्होंने कई गाने भी खुद लिखे हैं। विजय ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जिसका नाम विजय सेतुपति प्रोडक्शन है।

आपको बता दें कि विजय सेतुपति ने जेस्सी से शादी है, जिनसे उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी। कपल ने 2003 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटी श्रीजा और बेटा सूर्या हैं।

उन्होंने पिज्जा, नादुवुला कोंजाम पक्काथा कानोम, सुधु कव्वम, सुपर डिलक्स, विक्रम वेधा, मास्टर जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के लिए उन्होंने तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। 

Post a Comment

0 Comments