Shere Market :- सेंसेक्स मे 823 पॉइंट्स की तेजी, 58461 पर पाहुचा , मार्केट केप 2.65 लाख करोड़ बढ़ा

आज Shere Market दूसरे दिन भरी तेजी मे है । बॉम्बे स्टाक एक्सचेंगे (बीएसई) का सेंसेक्स 700 पॉइंट की तेजी के साथ 58,325 पर पाहुचा । पहले हीमिनट मे मार्केट केप मे 2.65 लाख करोड़ रु की बढ़त हुई है । कल यह 260.67 लाख करोड़ रु तक था आज 263.33 लाख करोड़ रूपाय तक हो गया था । 

Shere Market


रिजर्व बैंक की आज घोषणा 

दरअसल आज भारतीय रिजर्व बैंक रेट की घोषणा करेंगा । इससे पहले बाजार मे बैंकिंग शेयर तेजी मे है । ऐसा अनुमान है की रिसर्व बैंक रेपों रेट को जस का तास रख सकता है । जबकि ओमिक्रोन से पहले रेट मे बढ़त किए जाने की उम्मीद की जा रही है । सेंसेक्स आज 525 पॉइंट्स उपर 58,158 पर खुला था । इसके बाद इसमे तेजी की रफ्तार शुरू हो गई है । 

सभी 30 Shere Market तेजी मे 

सेंसेक्स के 30 शेयर्स मे से आज सभी शेयर्स तेजी मे है । सबसे ज्यादा बढ़त HCL टेक , इन्फोसिस और टेक महिंद्रा मे है । ये सभी शेयरस 2-2% से ज्यादा तेजीमे कारोबार कर रहे है । इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्री 1.65% एयरटेल , बजाज फ़ाइनेंस , सान फार्मा जैसे सभी स्टॉक उपर कारोबार कर रहे है । 

निफ्टी 193 अंको के साथ तेजी मे 

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंगे (NSE) का निफ्टी 236 अंको की बढ़त के साथ 17,413 पर कारोबार कर रहा है । यह 17,315 पर खुला था और दिन मे 17,425 क है बनाया था । 17308 का इसने निचला स्टार भी बनाया था । इसके 50 शेयर्स मे से 47 शेयर बढ़त मे है और 3 शेयर गिरावट मे कारोबार कर रहे है । 

Post a Comment

0 Comments