How To Delete Telegram Account in Hindi
Telegram Account को कैसे डिलीट करे
सबसे पहले आप My.telegram.org पर जाए , प्रयास करे की डेस्कटॉप Browser से ही जाएँ ।
आपको क्षेत्र कोड के साथ अपना फोन नंबर देने के लिए कहा जाएंगा । एक बार हो जाने के बाद Next पर क्लिक करे ।
आपको सबसे पहले ये करना है की आपका टेललेगरम अकाउंट ओपें कर लेना है ,
1. टेलेग्राम अकाउंट ओपें करे , फिर settings पर जाए ।
2. इसके बाद आपको ‘Privacy and Security’. का ऑप्शन मिलेंगा उस पर क्लिक करिए ।
3. आपको इसके बाद नीचे की तरफ जाना है और ‘If Away for section’ to automatically delete your account. ऐसा लिखा हुआ आएंगा । उस पर क्लिक करना है ।
4. उसके बाद आपसे लेटेग्राम पुछेंगा की Disable Forever , आएंगा उसमे आपसे पुछेंगा की You can choose from 1, 3, 6 and 12 months आपको कितने समय के लिए इसे बंद करना है ऐसा लिखा हुआ आएंगा , आप अपने हिसाब से क्लिक कर सकते है ।
5. इसके बाद आपकी प्रोसैस कोंपलीते हो जाएंगी DONE ।
नोट :- आपको ये ध्यान रखना है की आप जीतने भी समय के लिए अपने टेलेग्राम अकाउंट का टाइम लिमिट पर क्लिक किया हो आपको उतने टाइम लिमिट तक टेलेग्राम अकाउंट ओपेन नही करना है । अगर आप ऐसा नही करते हो तो आपका टेलेग्राम अकाउंट डिलीट नही होंगा , इसके जवाबदार फिर हम नही होंगे की आप हमे नही बोल सकते हो की हमने कुछ गलत बताया है ।
delete a Telegram account permanently
टेलिग्राम से संदेश के रूप मे आपको अपने डिवाइस पर telegram app पर एक confirmation कोड भेजा जाएंगा ।
Browser पर वापस जाएं और कोड दर्ज करे । Sign In पर क्लिक करे ।
आपको इस पेज पर 'Your Telegram Core' पेज और तीन विकल्प दिखाई देंगे - API Development Tools , Delete Account , और Log Out विकल्प । यहा आप Delete Account पर क्लिक करे ।
अगले पेज पर , आप देखते है की अपना फोन नंबर पहले ही दर्ज कर चुके है और टेलीग्राम को यह बताने के लिए एक स्थान पते है की आप अपना खाता क्यो हटा रहे है , यह वैकल्पिक है ।
अब Delete My Account बटन पर क्लिक करे ।
अब आपको एक पॉप - अप दिखाई देंगा जिसमे विकल्प है - Yes, Delete My Account ( हा , मेरा खाता हटाये ) । इस पर क्लिक करे । ( वापस लौटने का विकल्प भी होंगा )
अब आपका Telegram Account डिलीट कर दिया जाएंगा ।
जैसा की मैंने आपको दो स्टेप मे पूरी फुल्ल प्रोसैस बता दी है की आप अपना टेलेग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हो , और इससे निश्चिंत हो सकते हो , ऐसा करने से आपका कुछ नुकसान तो नही होंगा लेकिन , आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना एनएच करना पड़ेंगा और सफलतापूर्वक आपका टेलेग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हो ।
टेलीग्राम कौन कौन इस्तेमाल करता है हमे कमेंट करके जरूर बताए ।
0 Comments