Best Android Tips to Make Your Phone More Useful || Mobile Tips & Tricks || Deshmukh Guru.com

 Best Android Tips to Make Your Phone More Useful 

Mobile Phone Use Tips & Tricks

मोबाइल इस्तेमाल करने के कुछ मजेदार और उपयोगी टिप्स  
आज के समय मे Mobile phone use करने के अलग अलग Tips & Tricks use आ गए है, आप किसी के भी मोबाइल मे देखोंगे तो आपको तरह तरह apps और pattren देखने के लिए मिलेंगी , फिर आप भी उसे देख कर उन्हे भी आप fallow करने लगेंगे , लेकिन आप उनसे मत पूछा सीधे आप हमारी साइट पर जाकर देख सकते है , आपको इसमे आने ट्रिक देखने के लिए मिलेंगी । आइए जानते है - 

Mobile Phone


1.Charging  अगर आपको अपना मोबाइल जल्द चार्ज करना है तो मोबाइल को ऐरोप्लेन मोड पर कर दे । जिससे मोबाइल ट्रांसमीटर ऑफ हो जाता है और आपका मोबाइल जल्द चार्ज होना शुरू कर देता है । ऐसे मे आपके मोबाइल की चार्जिंग जल्द से हो जाएंगी और आप हर वक्त कुछ न कुछ देख सकते हो । 


2. मोबाइल को चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल करने से बैटरी लाइफ कम हो जाती है इस वजह से अभी के समय सभी कंपनी ने अपने मोबाइल की चार्जिंग केबल छोटी दी जाती है । आपने देखा होंगा जब भी आप किसी मोबाइल को खरीदते है तो आपको 1 adopter के साथ चोटी वाली केबल मिलती है ये उसी की वजह से होती है , कंपनी को भी आपकी बहुत फिक्र होती है इस लिए आपकी हर समस्या का समाधान लेकर आते रहती है ,  क्या आपको ये जानकारी पता थी नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए । 

3.अगर आपके पास कोई न्यू या ओल्ड मॉडल का मोबाइल है तो आप उसके अंदर से बत्तरी निकाल के अपने मोबाइल की बैटरी को 6 इंच ऊपर से गिरा कर देखो , अगर थोड़ा उछल जाता है तो बैटरी सही है और अगर बैटरी ज्यादा उछल जाता है तो खराब है । ये आप बिना किसी खर्चे के घर बैठे जान सकते हो की आपको मोबाइल की बैटरी बदलने की जरूरत है या नही , अगर आप किसी मोबाइल शॉप वाले के पास जाओङ्गे तो ओ आपको बताएंगा नही की क्या सही है और क्या गलत है , ओ आपसे पैसे लेकर दूसरी बैटरी चंगे कर देंगा । 

4. आप काही जा रहे हो या ज्यादा मोबाइल का use कर रहे हो तो ऐसे मे आपको अगर आपके मोबाइल की बैटरी बिलकुल खत्म होने वाली है तो मोबाइल फोन को ऐरोप्लेन मोड मे डाल कर स्विच ऑफ होने से बचा सकता है क्योकि मोबाइल ऑन और ऑफ होने मे ज्यादा बैटरी खर्च होता है । अगर आपको इसे ट्राइ करना है तो आप इसे इस्तेमाल करक्ले देख सकते हो ये प्रोसैस 100% सही है, हम ये सब कुछ आपको practicaly बता रहे है आपको इसकी जानकारी दे रहे है , इससे आपका समय और पैसा दोनों बचा र्हेंगा और आप घर बैठे सब कुछ कर सकते हो ।  

5. आपका मोबाइल पुराना हो चुका है या ओ ज्यादा हैंग चल रहा है ऐसे मे आपके मोबाइल की फोटो या विडियो कुछ भी डिलीट हो जाता है , ऐसे मे हम आपो एक बहतरिक ट्रिक बता रहे है आप इसे fallow करोंगे तो इन समस्या से निजात प सकते हो , आपको सबसे पहले करना क्या है की, जो भी फोटो आप ले रहे हो उसे आपको गूगल ड्राइव मे या ईमेल मे आप उसे सेव करके रख सकते हो , और उसका बैकप डाटा बनाकर रखने से आपकी डिलीट फोटो को वापस लाने से मददगार हो सकती है , ये प्रोसैस को करने से जब भी आप किसी न्यू मोबाइल मे ओ ईमेल लॉगिन करते हो तो आपको इसमे जो भी सेव किया है ओ अपने आप आ जाता है । 

6. आपके मोबाइल मे होम स्क्रीन पर कुछ ऐसे apps लाना है जो आपको हर दिन काम आ रहे जैसे की cleaning, whatsapp, boster आदि प्रकार के अप्प्स आपको किसी भी काम करने मे जल्दी से मददगार हो सकते है , ऐसा करने से आपका समय भी बचेंगा और काम भी जल्द होगे । 

7. Google Voice आपको ऑन कर लेना है इससे आपको ये फाइदा मिलेंगा की आपको जब भी कुछ सर्च करने हो और आपका मोबाइल हैंग हो चुका , या आपको लिखते नही आता है ऐसे मे आपको गूगल वॉइस आपके बहुत काम आने वाली है , इस लिए आपको गूगल वॉइस को ओपन करके रख लेना । अगर आपको गूगल वोके ऑन करते नही आता है तो आप Youtube पर Mohit Monitor सर्च करना है रेड कलर के (MM) वाला आएंगा उसे ओपें करके विडियो देख लेना आपको पूरी तरह से समज आ जाएंगा । 

8. Use Power Saving Mode आपको सेटटिंग मे जाकर ये नाम सर्च कर लेना है आपके सामने ये सेटटिंग ओपें हो जाएंगी और आपको इस सेटटिंग को ओपेंन कर लेना है, आपको इसका फायदा ये मिलेंगा की आपके मोबाइल की बत्तरी कम लो होंगी और आपका मोबाइल की लाइफ ज्यादा बढ़ जाएंगी ,अधिकतर लोग ये सेटटिंग को ऑन रखते है आपभी इसे ट्राइ करके जरूर देखे । 

9. System Dark Mode ये भी सेटटिंग आपको सीटिंग मे जाकर ऑन कर लेना है इससे होंगा ये की जब भी आप night मे मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करते हो तो आपको ये सीटिंग से जो भी सफ़ेद कलर का बैक्ग्राउण्ड दिखेंगा ओ पूरा ब्लॅक हो जाएंगा , और आपकी आखो पर कोई बुरा इफैक्ट नही पड़ेंगा और आपके मोबाइल की बत्तरी भी लंबे समय तक चलेंगी । 

10. Rotation Lock Button आपको हमेसा ये ऑफ रखना है जब भी आप विडियो देख रहे हो या कुछ पढ़ रहे हो तब भी इसे ऑन करे क्यू की ये सीटिंग ऑन रहने की कभी भी परेशान कर सकती है , ये हमेशा तब परेशान करती है जब आप कोई बहुत जरूरी काम कर रहे हो जेबी भी आपका मोबाइल थोड़ा सा लेफ्ट या राइट होता है तो ये रोटेट होने लग जाता है । इस लिए ये सेटटिंग को आप हमेशा ऑफ ही रखे । 

 

 


Computer, इंटरनेट, और Technology के बारे मे जानने के लिए हमारे चैनल की सभी पोस्ट जरूर देखे और विडियो के माध्यम से जानने के लिए Read More






Post a Comment

0 Comments