BA Course क्या है, कैसे करे पूरी जानकारी

 BA कोर्स क्या होता है

बीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है ये पूरे 3 साल का कोर्स होता है 12th  आर्ट्स के बाद किया जाता है इसे करने के लिए आपका 12th पास होना चाइए और बीए कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो स्टूडेंट BA कर लेते है वो Graduate स्टूडेंट कहलाते है , इसके बहुत सारा सब्जेक्ट होता है आपको किसी एक सब्जेक्ट को honors बनाना होता है आप जिस फील्ड मे जाना चाहते है इसके बाद आगे की पढ़ाई उसी से रेलेटेड होंगी ओर आप वही बनोगे जो सब्जेक्ट चुने हो .



BA की जरूरी जानकारी 

  • ·         BA पूरे 3 साल का कोर्स होता है
  • ·         इसे आप प्राइवेट या रेगुलर कर सकते है ये depend आप पे करता है
  • ·         BA मे आप इतिहास राजनीति भूगोल अर्थशास्त्र इत्यादि सुब्जेक्ट्स पद सकते है
  • ·         इसकी फीस हर जगह अलग अलग होती है अगर आप प्राइवेट collage से BA करते हो तो आपको हर साल लगभग 20000 से 25000 हजार रुपय पड़ सकते है और अगर आप गवर्नमेंट collage से करते हो तो आपको बहुत ही कम खर्च पड़ता है जो आप आसानी से कर सकते हो .

BA कोर्स की पढ़ाई पूरी करे

·         Collage मे एडमिशन लेने के बाद आपको बीए की पढ़ाई करनी होंगी ये पूरे 3 साल का कोर्स होता है आपको अच्छे से बिलकुल और मन लगा के पढ़ाई करना है तभी आपको आगे जा के अच्छी जॉब मिलेंगी और आप एक बेहतर सैलरी प सकते है तो ऐसे मे आपको ज्यादा theory पढ़ाया जाता है तो ऐसे मे आपको अच्छे से पढ़ना है हर साल आप होना है .

·         तो आप इस तरह से BA कोर्स कर सकते हो कई लोग BA करने के बाद सीधा जॉब करते है या गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने लगते है कई लोग लॉ करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते है जो आपके लिए बहुत सारा ऑप्शन होता है तो इस तरह से आप BA की पढ़ाई कर सकते है 

BA कोर्स कैसे करे

12th पास करे BA कोर्स के लिए

अगर आप BA कोर्स करना चाहते हो तो आप 11th मे किसी भी सुब्जेक्ट्स को चुन सकते है और ये कोर्स को कोई भी कर सकता है लेकिन जैनदार इस कोर्स को वही लोग करते है जो 12th आर्ट्स से पढ़ाई करते तो अगर आप १२ th  के बाद BA करना चाहते हो तो पेशे मे आप 12th आर्ट्स से करे क्यूकी 12th मे आपको बहुत छीजे फले ही पढ़ा दिया जाता है जो आप बीए मे आ कर पढ़ते हो इसलिए 12 th आर्ट्स से करे . 



BA कोर्स के लिए एंटरेंस एक्जाम क्लियर करे 

अब 12 th पास करने के बाद ba कोर्स करने के लिए आपको एंटरेंसएक्जाम देना होंगा अगर आप चाहते हो प्राइवेट collage से बीए करना तो आसानी से कर सकते हो लेकिन आप एक अच्छे गवर्नमेंट collage से बीए करना चाहते हो तो ऐसे मे आपको एंटरेंस एक्जाम देना होगा और जैसे ही आप एंटरेंस एक्जाम क्लियर कर लेते हो इसके बाद आप एंटरेंस एक्जाम मे आपका जो भी मार्क्स या परसेंट्स आया है उसी के आधार पर आपको collage किया जाता है और आपको ऍडमिशन लेना होगा और आप जिस सुब्जेक्ट्स मे BA करना चाहते हो उस सब्जेक्ट को चुन ले और ऍडमिशन ले . 


Post a Comment

0 Comments